कार सेक्टर के एसयूवी सेगमेंट में आने वाली मिड साइज कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ी है जिसकी वजह है इन एसयूवी की कीमत और इनमें मिलने वाले फीचर्स और डिजाइन।
इस सेगमेंट में मौजूद कॉम्पैक्ट एसयूवी की लंबी रेंज में मौजूद कारों में हम बात कर रहे हैं टोयोटा अर्बन क्रूजर के बारे में जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में आती है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर की शुरुआती कीमत 9,02,500 रुपये (एक्स शोरूम) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 10,11,065 रुपये हो जाती है। अगर आप इस एसयूवी को खरीदते हैं तो यहां जान लें इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान के मुताबिक, अगर आप इस एसयूवी को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक आपको 9,10,065 रुपये का लोन देगा। इस लोन के बाद आपको 1,01,000 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी और उसके बाद हर महीने 19,247 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।
टोयोटा अर्बन क्रूजर पर मिलने वाले इस लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 5 वर्ष की अवधि तय की है जिसके साथ दिए जा रहे लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की पूरी डिटेल पढ़ने के बाद अगर आप इसे खरीदने का विचार बना रहे हैं तो अब जान सकते हैं इस एसयूवी की पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
Toyota Urban cruiser Mid Engine and Transmission: टोयोटा अर्बन क्रूजर में 1462 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 103.26 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Toyota Urban cruiser Mid mileage: माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 17.03 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
Toyota Urban cruiser Mid Features: एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स को दिया गया है।