मिड साइज एसयूवी ऑटो सेक्टर की वो एसयूवी बन चुकी है जिसकी हाल के वर्षों में डिमांड तेजी से बढ़ी है। इस भारी डिमांड को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपनी कम कीमत वाली एसयूवी को उतार दिया है जिसमें हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट की एक पॉपुलर कार टोयोटा अर्बन क्रूजर के बारे में जो अपने डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद की जाती है। इस अर्बन क्रूजर को कंपनी ने 8,87,500 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है जो ऑन रोड होने पर 9,94,462 रुपये हो जाती है।
अगर आप इस मिड साइज एसयूवी को खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट की कीमत के चलते नहीं खरीद सके हैं तो यहां जानें इसे बहुत आसान फाइनेंस प्लान के साथ खरीदने के प्लान की पूरी डिटेल।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस टोयोटा अर्बन क्रूजर को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक आपको 8,95,462 रुपये का लोन देगा।
इस लोन के बाद आपको 99,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी और उसके बाद हर महीने 18,938 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी। इस एसयूवी पर दिए जा रहे लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 5 वर्ष की अवधि तय की है जिसके साथ बैंक इस लोन अमाउंट पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
(ये भी पढ़ें– Maruti WagonR Tour H3 भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत से लेकर फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और माइलेज की पूरी डिटेल)
अगर आप इस फाइनेंस प्लान को पढ़ने के बाद इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो अब पढ़ लें टोयोटा अर्बन क्रूजर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– Tata Sierra Electric SUV जल्द देगी दस्तक, होगा Hyundai Kona और MG ZS EV से कड़ा मुकाबला, पढ़ें रिपोर्ट)
Toyota Urban Cruiser Mid Engine: इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1462 सीसी का इंजन दिया गया है और यह इंजन 103.26 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Toyota Urban Cruiser Mid mileage: माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये टोयोटा अर्बन क्रूजर एसयूवी 17.03 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Toyota Urban cruiser Mid Features: फीचर्स की बात करें तो इस कार में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।