Toyota Raize Compact SUV: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Toyota अब एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Raize को लाने की तैयारी कर रही है। इस एसयूवी की कुछ तस्वीरें इटरनेट पर लीक हुई हैं, इसे कंपनी ने बिलकुल ही नया डिजाइन और लुक दिया है। कंपनी ने इसे टोक्यो मोटर शो में प्रदर्शित किया है। इस एसयूवी को कंपनी ने DNGA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। तो आइये जानते हैं इस एसयूवी के बारे में —

बता दें कि, Toyota Raize को कंपनी ने जिस प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है वो लो कॉस्ट वर्जन है, इससे उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत कम से कम रहेगी। इसकी लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1620mm और उंचाई 1695mm है। इसके अलावा इसमें 2525mm का व्हीलबेस भी दिया गया है। भारतीय बाजार में मौजूद कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे Maruti Brezza और Hyundai Venue के मुकाबले ये साइज में थोड़ी बड़ी होगी, जो कि आपको ज्यादा केबिन स्पेस प्रदान करेगा।

इसमें कंपनी ने अपने RAV-4 एसयूवी के ही तर्ज पर डिजाइन किया है, इसमें शार्प स्टाइल बंपर, LED हेडलाइट्स, टेल लाइट और रूफ रेल को शामिल किया गया है। इसमें 17 इंच का एलॉय व्हील भी दिया गया है। इसके अलावा एसयूवी के चारो तरफ प्लास्टिक क्लैडिंग दिया गया है। हालांकि अभी केवल इसके एक्सटीरियर की ही तस्वीरें सामने आई हैं, अभी इसके इंटीरियर के बारे में कुछ खास जानकारी हाथ नहीं लग सकी है।

ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसमें 8 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम शामिल कर सकती है। इंजन की बात करें तो नई Toyota Raize में 1.0 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाएगा। जो कि 98bhp की पावर और 140Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। शुरुआती दौर में ये SUV केवल 6 स्पीड कंटीन्यूसली वैरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) के साथ पेश किया जाएगा, ​बाद में इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को भी शामिल किया जाएगा।

कंपनी ने Toyota Raize में अपना खास पारंपरिक फ्रंट ग्रिल प्रयोग किया है। भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV की मांग तेजी से बढ़ रही है। वहीं इस सेग्मेंट की लीडर Maruti Brezza और Hyundai Venue दोनों को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। इंजन पावर के मामले में ये एसयूवी Maruti Brezza से ज्यादा पावरफुल है, ब्रेजा का इंजन 88.5bhp की पावर जेनरेट करता है, जबकि इसका इंजन 98bhp की पावर प्रदान करता है। हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है कि भारतीय बाजार में इसे कब लांच किया जाएगा।