भारतीय बाजार में मिड एसयूवी सेग्मेंट में एक और दिग्गज की एंट्री होने वाली है। इस बार टोयोटा और मारुति सुजुकी मिलकर मिड साइज एसयूवी तैयार कर रही हैं, जो कि बाजार में आने के बाइ सीधे तौर पर Hyundai Creat और Kia Seltos को टक्कर देगी। इस एसयूवी को सुजुकी और टोयोटा के बीच हुए एग्रीमेंट के तहत तैयार किया जा रहा है।

इस एग्रीमेंट के तहत दोनों कंपनियां अपनी व्हीकल प्लेटफॉर्म और तकनीक को एक दूसरे से साझा करेंगी। इस एग्रीमेंट के आधार पर पहली बार Toyota Glanza को कंपनी ने लांच किया था। दरअसल, यह Maruti Baleno कार थी जिसे टोयोटा ने नए नाम के साथ बाजार में पेश किया था। इसी तरह इस मिड साइज SUV पर यह दोनों कंपनियां काम कर रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मारुति सुजुकी और टोयोटो की तरफ से पेश की जाने वाली इस एसयूवी को कंपनी मौजूदा Vitara Brezza के C प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी। दरअसल, इसी प्लेटफॉर्म पर सुजुकी ने विटारा ब्रेजा के ग्लोबल मॉडल को तैयार किया है। यह भी खबर है कि टोयोटा इस एसयूवी को बिदड़ी प्लांट में ही तैयार करेगी। इस एसयूवी के निर्माण में सुजुकी अपने ब्रेजा के प्लेटफॉर्म को साझा करेगी।

मारुति सुजुकी की छवी शुरु से ही बजट कारों को पेश करने की रही है। लेकिन NEXA डीलरशिप को शुरू करने के साथ ही कंपनी ने प्रीमियम सेग्मेंट में भी अपना कदम रख दिया था। जानकारों का मानना है कि Toyota और Maruti की अपने वाली इस एसयूवी की शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये तक हो सकती है। इस एसयूवी को 5 सीटर और 7 सीटर दोनों वर्जन में पेश किया जा सकता है।

हालांकि अभी इस एसयूवी के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। अभी इसके नाम के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। जानकारों का मानना है कि कंपनी इस मिड साइज एसयूवी को आगामी ऑटो एक्सपो के दौरान पेश कर सकती है। इस साल मारुति सुजुकी ने बाजार में अपनी ब्रेजा को नए पेट्रोल इंजन के साथ लांच किया था।