भारत सहित आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस नाम की महामारी से लड़ रही है, लगभग पूरी दुनिया में इस वायरस के चलते लोग अपने घरो मे बंद है। हालांकि संक्रमित लोगों की मदद के लिए देश की बड़ी बड़ी कंपनियां आगे आ रही हैं, और PM Cares Fund में बड़ी संख्या में दान कर रही हैं। वाहन निर्माता कंपनियां भी सरकार और संक्रमित लोगों के लिए पूरी तरह से सक्रिय हैं।
हाल ही में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी घोषणा की है कि वह देश में फेस शिल्ड का सप्लाई करने वाली एक कंपनी को सहायता प्रदान कर रही है, जिससे जल्द से जल्द फेस शील्ड बनाई जा सके। बता दें, कोविड-19 के खिलाफ इस जंग में जो डॉक्टर और नर्स रात दिन संक्रमित लोगों की मदद कर रहे हैं, ये शिल्ड उन्हें वायरस से बचाने में काम आती हैं। टोयोटा ने कहा कि उन्होंने Stumpp Schuele & Somappa Springs Pvt. Ltd के साथ शिल्ड बनाने का काम शुरू कर दिया है।
बता दें, स्टम्प्प शुएले और सोमप्पा स्प्रिंग्स ने स्वास्थ्य सेवा विभाग, अस्पतालों, डायगनोसिस केंद्रों और अन्य लोगों की सहायता के लिए फेस शील्ड के विकास और निर्माण की पहल की थी। टोयोटा का कहना है कि कंपनी पहले हर दिन 250 फेस शील्ड का निर्माण कर रही थी, लेकिन इस साझेदारी से अब प्रतिदिन 5,500 से अधिक फेस शिल्ड बनाई जा रही हैं। वहीं कंपनी ने साफ कर दिया है कि आने वाले कुछ दिनों में यह संख्या प्रतिदिन 10,000 ईकाइ लेने जाने की कोशिश की जाएगी।
बता दें, कार निर्माता कंपनियां गाड़ियों के प्रोडक्शन को छोड़ कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई में मदद कर रहे हैं। जिसमें कुछ आवश्यक चिकित्सा किट का निर्माण कर रहे हैं, तो कुछ गरीब लोगों का राशन बांट रहे हैं। देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Mahindra ने पहले वेंटिलेटर्स बनाने का काम शुरू किया जिसके बाद अब कंपनी ने हैंड सैनिटाइज़र का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। पिछले महीने Mahindra ने इस बात की घोषणा की थी कि वो जल्द ही सबसे कम कीमत के वेंटिलेटर का निर्माण करेगी, जिसकी औसतन कीमत 7,500 रुपये बताई गई थी। वहीं Mahindra की एक टीम ने सैनिटाइज़र की परीक्षण प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद लाइसेंस प्राप्त किया है।