टोयोटा भारत में अपनी नई मिड साइज एसयूवी को 1 जुलाई 2022 के दिन पेश करने वाली है। इस एसयूवी को मारुति और टोयोटा ने मिलकर तैयार किया है जिसे D22 कोडनेम दिया गया है जबकि इसे hyryder के नाम से लॉन्च किया जाएगा। टोयोटा ने इस मिड साइज एसयूवी Hyryder को लॉन्च करने से पहले इसका एक वीडियो टीजर जारी किया है जिसमें इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन की काफी जानकारी मिलती है।  

कंपनी द्वारा जारी किए गए इस वीडियो टीजर से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने इस एसयूवी के फ्रंट को काफी बड़ा बनाया है जिसमें नए डिजाइन का क्रोम ग्रिल दिया गया है। इसके साथ ही इसके फ्रंट में किनारों पर एलईडी डीआरएल को दिया गया है जबकि ऑल एलईडी हेडलैंप को बंपर के निचले हिस्से में लगाया गया है।

इसके साथ ही इस मिड साइज एसयूवी में साइड फेंडर पर हाइब्रिड बैज को दिया गया है। इसके फ्रंट और रियर में कंपनी ने स्किड प्लेट लगाई हैं जिसके साथ बॉडी क्लैडिंग को दिया गया है। एसयूवी के स्पोर्टी लुक को बढ़ाने के लिए इसके साथ मल्टी स्पोक अलॉय व्हील को जोड़ा गया है।

इंजन के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, Toyota Hyryder में कंपनी चार सिलेंडर वाला 1.5 लीटर K15C माइल्ड हाइब्रिड इंजन देने वाली है। यह इंजन 103 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा और इस इंजन के साथ से 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाएगा।

फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस मिड साइज एसयूवी में हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, वॉयस कमांड, हिल होल्ड असिस्ट, वेंटिलेटेड सीट, सीट, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग, ऑटो एसी, जैसे फीचर्स को देने वाली है।

कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, आईएसओ फिक्स चाइल्ड एंकर सीट, कीप लेन असिस्ट जैसे फीचर्स के मिलने की उम्मीद है।

कंपनी ने इस एसयूवी कीमत को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की है लेकिन जानकारों के मुताबिक, टोयोटा इसे 10.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।

लॉन्च होने के बाद इस एसयूवी का मुकाबला इस सेगमेंट की पॉपुलर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगुन जैसी एसयूवी के साथ होना तय है।