टोयोटा मोटर्स ने Hilux पिकअप ट्रक लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Hilux को IMV-2 प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है। जिसमें ड्यूल मॉडल फीचरिंग प्रोजेक्टर लाइट और फ्लैक लार्ज ग्रिल दिया है। इस पिकअप ट्रक में आपको बैठने के लिए 5 सीट और सामान रखने के लिए 435 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।
टोयोटा Hilux पिकअप ट्रक की कीमत – टोयोटा मोटर्स ने Hilux पिकअप ट्रक की कीमत एक्स शोरूम 33.99 लाख रुपये रखी है। इस पिकअप ट्रक को ऑनलाइन 50 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है और डीलरशिप पर जाकर एक लाख रुपये में बुक किया जा सकता है।
टोयोटा Hilux पिकअप ट्रक के सेफ्टी फीचर्स – टोयोटा ने Hilux पिकअप ट्रक में कई सेफ्टी फीचर्स दिए है जिसमें क्रूज कंट्रोल, ABS, EBD, मल्टी एयरबैग और इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं।
इसके अलावा ट्रैक्शन कंट्रोल को बेहतर बनाने के लिए Hilux पिकअप ट्रक में लॉकिंग रियर डिफरेंशियल के साथ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया है। इसके साथ ही टोयोटा का ये पिक अप ट्रक ए-टीआरएसी सिस्टम को भी सपोर्ट करता है। ए-टीआरएसी सिस्टम वाहन को ट्रैक्शन कंट्रोल को स्वचालिक करने में मदद करता है। इसके अलावा पिकअप ट्रक में सेंसर ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।
टोयोटा Hilux पिकअप ट्रक का इंजन – टोयोटा ने इस पिकअप ट्रक में 2.8 लीटर का डीजल इंजन दिया है जो कि, कंपनी ने फॉर्च्यूनर ले जेंडर में भी दिया है ये इंजन 201bhp की पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।