Toyota Glanza Booking: नई दिल्ली। जापानी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी और टोयोटा के बीच हुए अनुबंध के अन्तर्गत तैयार की गई नई Toyota Glanza को कंपनी आधिकारिक तौर पर आगामी 6 जून को भारतीय बाजार में लांच करेगी। इस कार को टोयोटा ने Maruti Suzuki Baleno के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोयोटा के कुछ डीलरशिप पर इस कार की अनाधिकारिक बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
नई Toyota Glanza को कंपनी ने बलेनो के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया है। ये कार काफी हद तक बलेनो के ही जैसी है। हालांकि इस कार में कंपनी कुछ नए फीचर्स और तकनीक को शामिल कर रही है तो ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत बलेनो के मुकाबले तकरीबन 30,000 से लेकर 50,000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है। इसके अलावा इस कार को केवल दो वैरिएंट में ही लांच किया जाएगा जो कि टॉप एंड वैरिएंट होगा। ये वैरिएंट बलेनो की Alpha और Zeta वैरिएंट के बराबर होंगे।
हाल ही में कंपनी द्वारा जारी टीजर वीडियो के आधार पर कहा जा सकता है कि कंपनी ने इसमें नए 5 स्पोक एलॉय व्हील का प्रयोग किया है। इसके अलावा इस कार में बेहतरीन एक्सटीरियर के साथ, नया फ्रंट ग्रिल और नए कैरेक्टर लाइन का भी प्रयोग कर सकती है। ऐसी उम्मीद है कि कार के इंटीरियर में क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, रेन सेंसिंग वाइपर और ट्च स्क्रील इन्फोटेंमेंट सिस्टम का भी प्रयोग किया जा सकता है।
कंपनी इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का K12C डुअलजेट इंजन का प्रयोग करेगी। इसके अलावा इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक को भी शामिल किया जाएगा जो कि कार के माइलेज को बेहतर बनाएगा। इस कार में टोयोटा ने नया क्रोम फ्रंट ग्रिल का प्रयोग किया है। जिस पर Toyota का बैज लगाया गया है। इसके अलावा इन दोनों कारों में सबसे बड़ा बदलाव इनके वारंटी पीरियड में देखने को मिल सकता है। ऐसी उम्मीद है कि टोयोटा अपनी नई Glanza के साथ 5 साल और 7 साल का वारंटी पैक ऑफर कर सकती है।