Toyota Glanza vs Maruti Baleno: जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा भारतीय बाजार में आगामी 6 जून को अपनी नई हैचबैक कार Glanza को लांच करने जा रही है। सुजुकी और टोयोटा के समझौते के तहत ये पहली कार होगी जिसे बाजार में लाया जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने इस कार का टीजर भी जारी किया है जिसमे ये कार काफी हद तक Maruti Baleno से मेल खाती है, अब ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि क्या ये कार बलेनो से बेहतर होगी। तो आइये जानते हैं —

टोयोटा इस कार को प्रीमियम हैचबैक कार के तौर पर प्रमोट कर रही है। यदि डिजाइन की बात करें तो मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लांजा में कोई अंतर देखने को नहीं मिलेगा। Toyota Glanza को भी सुजुकी के गुजरात प्लांट में ही तैयार किया गया है। इसके अलावा इसके लिए भी Baleno का ही प्लेटफॉर्म प्रयोग किया गया है।

सामने से इस कार में सबसे बड़ा बदलाव इसके फ्रंट ग्रिल में देखने को मिलेगा। इस कार में टोयोटा ने नया क्रोम फ्रंट ग्रिल का प्रयोग किया है। जिस पर Toyota का बैज लगाया गया है। इसके अलावा इन दोनों कारों में सबसे बड़ा बदलाव इनके वारंटी पीरियड में देखने को मिल सकता है। ऐसी उम्मीद है कि टोयोटा अपनी नई Glanza के साथ 5 साल और 7 साल का वारंटी पैक ऑफर कर सकती है। हालांकि इन वारंटी पैक के लिए ग्राहकों को पैसे भी देने पड़ सकते हैं।

इसके अलावा कंपनी Glanza में कुछ नए सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल कर सकती है। हालांकि इसके बारे में अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। नई ग्लांजा का ड्राइविंग स्टाइल और एक्सपेरिएंस भी बेहतर होगा। इसके अलावा टोयोटा की सेल्स और सर्विस भी ग्राहकों को आकर्षित कर सकती है।

यदि इंजन और वैरिएंट की बात करें तो नई Glanza केवल दो वैरिएंट में उपलब्ध होगी। इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का K12B पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है जो कि 84hp की पावर जेनरेट करता है। इसी इंजन का प्रयोग Baleno में भी किया गया है। इसके अलावा ग्लांजा में दो अलग अलग गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जा सकता है, जिसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और CVT शामिल है। Toyota Glanza का इंटीरियर भी बलेनो के जैसा ही है, बस इसमें स्टीयरिंग व्हील पर Toyota का बैज लगा होगा।