हैचबैक सेगमेंट कार सेक्टर का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सेगमेंट है जिसमें मिलने वाली कारों को उनकी कम कीमत से लेकर उनकी माइलेज और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है। मगर इस सेगमेंट में कुछ कार ऐसी भी हैं जिन्हें कीमत और माइलेज के अलावा उनके डिजाइन को लेकर भी पसंद किया जाता है।
इस आकर्षक डिजाइन वाली कारों में से हम बात कर रहे हैं टोयोटा ग्लैंजा के बारे में जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक है और अपने डिजाइन, माइलेज और कीमत को लेकर मिड रेंज में पसंद की जाती है।
टोयोटा ग्लैंजा के बेस मॉडल की शुरुआत कीमत 6,53,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 7,41,353 रुपये हो जाती है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लें 7 लाख रुपये एक साथ बिना खर्चे इस कार को बहुत कम डाउन पेमेंट पर घर ले जाने की पूरी डिटेल।
ऑनलाइन मौजूद डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस कार को फाइनेंस प्लान के तहत खरीदना चाहते हैं तो बैंक इसके लिए आपको 6,67,353 रुपये का लोन देगा।
ये लोन मिलने के बाद आपको 74,000 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद हर महीने, 14,114 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।
टोयोटा ग्लैंजा बेस मॉडल पर मिलने वाले इस लोन को चुकाने के लिए बैंक की तरफ से 5 वर्ष का समय तय किया गया है। इस दौरान बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए टोयोटा ग्लैंजा की कंप्लीट डिटेल।
Toyota Glanza E Engine and Transmission: टोयोटा ग्लैंजा के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1197 सीसी का इंजन लगाया है। यह इंजन 88.50 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Toyota Glanza E mileage: माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये टोयोटा ग्लैंजा 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
Toyota Glanza E Features: टोयोटा ग्लैंजा के फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, जैसे फीचर्स को दिया गया है।
