Electric Two Wheeler Segment सेगमेंट में स्कूटर के साथ साथ अब बाइक की रेंज भी काफी तेजी से विस्तार कर रही है। वर्तमान में इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में लगभग आधा दर्जन बाइक मौजूद हैं जिसमें हम बात कर रहे हैं Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जो अपने डिजाइन और रेंज के चलते काफी सफलता हासिल कर रही है।
अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक को पसंद करते हैं या जानना चाहते हैं इस Tork Kratos Electric Bike के बारे में तो यहां जान लीजिए इसकी कीमत, रेंज, बैटरी, फीचर्स और टॉप स्पीड की कंप्लीट डिटेल।
Tork Kratos Price
टॉर्क क्राटोस इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी ने 1.22 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है। टॉप वेरिएंट में इस बाइक की कीमत 1.37 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो जाती है।
Tork Kratos Battery and Motor
इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 4 kWH क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 9000 W पावर वाली पीएमएसी मोटर को जोड़ा गया है।
बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। कंपनी ने इसके साथ फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी दिया है।
Tork Kratos Range And Top Speed
टॉर्क क्राटोस की रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी कहती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये बाइक 120 किलोमीटर की रेंज देती है। इस रेंज के साथ 105 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिलती है। इसकी स्पीड को लेकर कंपनी का एक और दावा है कि ये बाइक 4 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है।
कंपनी ने इस बाइक में तीन राइडिंग मोड दिए हैं। पहला राइडिंग मोड ईको मोड है जिसमें 120 किलोमीटर की रेंज मिलती है। दूसरा नॉर्मल मोड है जिसमें 100 किलोमीटर की रेंज मिलती है। तीसरा मोड स्पोर्ट मोड है जिसमें 70 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
Tork Kratos Brakes and Suspension
बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील मे डिस्क ब्रेक दिया गया है जिसके साथ 17 इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है।
Tork Kratos Features
फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, मल्टी राइडिंग मोड, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एंटी थेफ्ट सिस्टम, क्रैश अलर्ट, राइड एनालिस्ट, गाइड मी होम लाइट्स, ओटीए अपडेट जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।
