Electric Vehicle Buying Benefits in India: दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, खास कर भारतीय बाजार में हाल के दिनों में कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश किया है। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम और प्रदूषण के चलते लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ तेजी से मुखर हो रहे हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में इलेक्ट्रिक वाहनों से होने उन फायदों के बारे में बताएंगे जिसका लाभ आप हर रोज उठा सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन फायदों के बारे में –

1)- लो मेंटेनेंस कॉस्ट: पेट्रोल और डीजल कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहनों की मेंटेनेंस बेहद ही कम होती है। क्योंकि इसमें फ्यूल का प्रयोग नहीं होता है इसलिए इनमें मैकेनिकल पार्टस कम होते हैं। इसके अलावां इन पार्ट्स के खराब होने की संभावना भी कम होती है, जिससे वाहन का मेंटेनेंस काफी कम हो जाता है। जबकि पेट्रोल और डीजल वाले वाहनों का मेंटेनेंस काफी हाई होता है।

2)- ध्वनि प्रदूषण: ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां ऐसा तकनीकियों पर काम कर रही है कि वाहनों के इंजन से होने वाले आवाज को कम किया जा सके। लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों में प्रयोग किए गए मोटर बिल्कुल न के बराबर आवाज करते हैं। जिससे ध्वनि प्रदूषण भी नहीं होता है। यह मोटर बिना आवाज किए स्टार्ट हो जाते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा वाहन के भीतर बैठे लोगों को भी मिलता हैं, केबिन के भीतर कोई साउंड आपको परेशान नहीं करता है।

3)- आरामदेह ड्राइविंग: इलेक्ट्रिक वाहनों का एक और बड़ा फायदा यह है कि इन्हें ड्राइव करना बेहद ही आसान होता है। क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन गियरलेस होते हैं और इन्हें ड्राइव करने के लिए महज एक्सलेटर और ब्रेक का ही प्रयोग किया जाता है। इसलिए बिना गियर बदलने की झंझट के कार को आसानी से लंबी दूरी तक ड्राइव किया जा सकता है। यह एक आरामदेह सफर प्रदान करता है।

4)- प्रदूषण मुक्त वातावरण: इलेक्ट्रिक वाहनों का सबसे बड़ा फायदा पर्यावरण को भी मिलता है। यह न तो प्रदूषण फैलाता है और न ही किसी भी तरह की समस्या पैदा करता है। इसलिए आप इलेक्ट्रिक वाहन ड्राइव कर के अपने आस पास के माहौल को भी बेहतर बना सकते हैं।

5)- बेहतर स्पेस: पेट्रोल और डीजल कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारों में ज्यादा बेहतर स्पेस मिलता है। क्योंकि इसके फ्रंट रो में गियर लीवर नहीं होता है जो कि कार के भीतर स्पेस को बढ़ाता है। इसके अलावां कार के भीतर बेहतर लेग रूम और स्टोरेज स्पेस मिलता है। इसके अलावां कार के भीतर फ्लैट फ्लोर मिलता है, जो कि कार के इंटीरियर स्पेस को और भी बेहतर बनाता है।

6)- रनिंग कॉस्ट: इलेक्ट्रिक वाहन का एक और सबसे बड़ा फायदा रनिंग कॉस्ट का है पेट्रोल और डीजल कारों के मुकाबले प्रतिकिलोमीटर खर्च काफी कम हो जाता है। सामान्य तौर पर देश में इस समय ऐसी कारें मौजूद हैं जो सिंगल चार्ज में 450 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती हैं। यहां तक कि रनिंग कॉस्ट 1 रुपये प्रतिकिलोमीटर से भी कम हो जाती है।

7)- घर पर ही चार्जिंग: भारतीय बाजार में मौजूद सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों के साथ घर पर चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं। इसके अलावां कंपनियां शहरों में चार्जिंग स्टेशन पर भी जोर दे रही हैं ताकि ड्राइविंग के समय रास्ते में चार्जिंग की जरूरत पड़ने पर वाहन को चार्ज किया जा सके। घर पर सामान्य सॉकेट से ही कार को महज 3 से 4 घंटे में ही चार्ज किया जा सकता है।

8)- सरकारी मदद: इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है। केंद्र सरकार ने इस साल के बजट सत्र के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीददारी पर छूट की घोषणा की थी। इसके अलावां यदि आप दिल्ली जैसे राज्य में रह रहे हैं तो आपको राज्य सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट का लाभ मिल सकता है। हाल ही में दिल्ली सरकार ने दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को लागू किया है।