भारतीय बाजार में स्कूटरों का बोलबाला शुरू से ही रहा है। एक दौर था जब देश की सड़क पर बजाज के गियर वाले स्कूटर जैसे चेतक, प्रिया आदि का राज था। लेकिन समय के साथ तकनीक बढ़ी और अब सड़क पद ऑटोमेटिक स्कूटरों ने कब्जा कर लिया है। तो यदि आप भी नई स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम यहां पर देश के टॉप 5 सबसे कम कीमत के स्कूटरों के रेंज को लेकर आए हैं। जहां ये स्कूटर माइलेज और परफॉर्मेंस के मामले में दमदार हैं वहीं इनकी कीमत काफी कम है।

1. TVS Scooty Pep Plus: टीवीएस मोटर्स ने जब भारतीय बाजार में अपनी ‘Scooty’ को पेश किया था उस वक्त ये स्कूटर अपने नाम के चलते काफी मशहूर हुआ था। कंपनी ने इसमें 87.8 CC सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। ये देश की सबसे कम कीमत की स्कूटर है। इसकी कीमत महज 42,397 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

2. Honda Cliq: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा स्कूटरों के मामले में सबसे आगे है। होंडा की एक्टिवा आज देश में स्कूटर की पर्याय बन चुकी है। लेकिन उसकी कीमत काफी ज्यादा है। होंडा ‘Cliq’ में कंपनी ने डियो का डिजाइन दिया है। इसके अलावा इसमें
USB पोर्ट, 14 लीटर की धारिता का स्टोरेज स्पेश जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें कंपनी ने 110 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है और कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 60 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसकी कीमत महज 44,903 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

3. Hero Pleasure: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने महिलाओं को ध्यान में रखकर अपने इस स्कूटर को लांच किया था। इस स्कूटर में कंपनी ने 102 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इसमें कंपनी ने सीट के अंदर और फ्रंट दोनों जगह पर स्टोरेज स्पेश दिया है। इसके अलावा इसमें मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, साइड स्टैंड अलर्ट और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स दिए है। इस स्कूटर की कीमत महज 45,100 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

4. Hero Duet: हीरो की एक और स्कूटर डुएट भी हमारी इस फेहरिस्त में शामिल है। कंपनी ने इस स्कूटर में 110 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। ड्राइविंग से लेकर परफॉर्मेंस तक हर मामले में ये स्कूटर काफी बेहतर है। भारतीय बाजार में इस स्कूटर की शुरूआती कीमत 47,250 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

5.Mahindra Gusto: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी स्कूटर बाजार में अपनी गस्टो को पेश किया है। इसमें कंपनी ने 109.6 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें हाइट एडजेस्टेबल सीट, रिमोट की और बेहतर बॉडी ग्राफिक्स दिया है। भारतीय बाजार में इस स्कूटर की शुरूआती कीमत 48,615 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।