भारत के ऑटो सेक्टर में कारों की बिक्री के आंकड़े आ चुके हैं जिसमें काफी बड़ा फेरबदल हुआ है। इस बार टॉप 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में सभी पांचों कार मारुति सुजुकी की हैं। मारुति ने जून महीने में कुल 1,47,388 कारों की बिक्री की है।
जिसमें हम आपको बता रहे हैं उन टॉप 5 कारों की कीमत फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी। ताकि आप भी खरीद सकें अपने बजट और जरूरत के हिसाब से टॉप सेलिंग कार।
ये हैं जून महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 कारों की लिस्ट।
1.Maruti WagonR: मारूति की इस कार ने हुंडई की क्रेटा को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ते हुए नंबर एक पायदान पर जगह बनाई है। वैगनआर कंपनी की वो हैचबैक कार है जिसमें 32 किलोमीटर की माइलेज, 341 लीटर का बूट स्पेस, बड़ा केबिन स्पेस जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।
इस कार की शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपये है। जून महीने में कंपनी ने इस कार की 17,447 यूनिट को सेल किया है। जिसके बाद ये कार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बने गई है।
2. Maruti Swift: मारुति स्विफ्ट कंपनी की वो प्रीमियम हैचबैक कार है जिसका स्पोर्टी डिजाइन और माइलेज इसकी बिक्री में सबसे ज्यादा अहम रोल निभाता है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.73 लाख रुपये है। मारुति ने जून में इस कार की 17,272 यूनिट को बेचा है। जिसके बाद ये भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी कार बन गई है।
3. Maruti Baleno: मारुति की ये दूसरी प्रीमियम हैचबैक है जिसको इसके एग्रेसिव डिजाइन के लिए खासा पसंद किया जाता है। इस कार माइलेज 23 किलोमीटर प्रति लीटर तक है।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
कार की शुरुआती कीमत 5.98 लाख रूपये है। मारुति ने जून में इस कार की 14,701 यूनिट को बेचा है जिसके बाद ये भारत की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है।
4. Maruti Vitara Brezza: मारुति की विटारा ब्रेजा कंपनी की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसने बहुत कम समय में अपनी मार्केट पर मजबूत पकड़ बना ली है। इसमें आपको मिलती है 18.76 किलोमीटर की माइलेज।
कार की शुरुआती कीमत 7.51 लाख रुपये है। मारुति ने जून महीने में इस कार की 12,833 यूनिट को सेल किया है जिसके बाद ये भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली चौथी कार बन गई है।
5. Maruti Dzire: मारूति की डिजायर एक सब-कॉम्पैक्ट सेडान का है जिसको इसके बूट स्पेस, केबिन स्पेस और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। इस कार की माइलेज को लेकर दावा है कि ये एक लीटर तेल पर 24.12 किलोमीटर तक की माइलेज देती है।
इस डिजायर की शुरुआती कीमत 5.98 लाख रुपये है। मारुति ने जून महीने में इस कार की 12,539 यूनिट को सेल किया है जिसके बाद ये देश की पांचवी बेस्ट सेलिंग कार बन गई है।