देश में कार खरीदते वक्त लोग सबसे ज्यादा उसकी कीमत और माइलेज को ध्यान में रखते हैं लेकिन इसके बीच जिस जरूरी चीज को नजरअंदाज कर दिया जाता है वो है कार की सेफ्टी रेंटिंग।
अगर आप भी कम बजट में एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए भारत की उन टॉप 3 माइलेज वाली बजट कारों की पूरी डिटेल जिन्हें मिली है जीरो सेफ्टी रेटिंग।
Maruti S Presso: मारुति एस्प्रेसो अपनी कंपनी की एक आकर्षक डिजाइन वाली माइक्रो एसयूवी है जिसे ग्लोबल एनसीएपी द्वारा आयोजित क्रैश टेस्ट में जीरो सेफ्टी रेटिंग मिली है।
इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्राइवर सीट पर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि पेट्रोल पर 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 31.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। मारुति एस्प्रेसो की शुरुआती कीमत 3.78 लाख रुपये हो जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 5.43 लाख रुपये हो जाती है।
Maruti Alto: मारुति ऑल्टो अपनी कंपनी की सबसे सफल कार है जो अपनी कम कीमत और लंबी माइलेज के लिए पसंद की जाती है।
मारुति ऑल्टो को ग्लोबल एनसीएपी द्वारा 2014 में आयोजित क्रैश टेस्ट में जीरो सेफ्टी रेटिंग दी गई है, मारुति ऑल्टो में ड्राइवर सीट पर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस और ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
मारुति ऑल्टो की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि कार पेट्रोल पर 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, ऑल्टो की शुरुआती कीमत 3.15 लाख रुपये हो जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 4.82 लाख रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
Maruti Suzuki Eeco: मारुति ईको कंपनी की सबसे सस्ती 7 सीटर कार है जिसे कंपनी ने चार वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है, मारुति इको को ग्लोबल एनसीएपी द्वारा 2016 में आयोजित क्रैश टेस्ट के दौरान कार को जीरो सेफ्टी रेटिंग दी गई है।
मारुति ईको में ड्राइवर सीट पर एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
मारुति ईको की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 16.11 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 20.88 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है, इस कार की शुरुआती कीमत 4.38 लाख रुपये हो जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 5.68 लाख रुपये हो जाती है।