Dhanteras और Diwali के मौके पर कार कंपनियां ज्यादा से ज्यादा कारों की सेल करना चाहती हैं जिसके चलते कंपनियां बढ़ चढ़कर नए ग्राहकों के लिए डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स को जारी कर रही है।

जिसमें हम आज बात कर रहे हैं उन टॉप 3 एसयूवी के बारे में जिन्हें धनतेरस और दिवाली के मौके पर खरीदने पर आपको 1 से 3 लाख रुपये तक की बच हो सकती है। इन टॉप 3 एसयूवी में महिंद्रा और हुंडई मोटर्स की एसयूवी शामिल हैं जिन पर मिलने वाले डिस्काउंट को आप आगे बढ़ने वाले हैं।

Mahindra Alturas G4

इस धनतेरस और दिवाली के मौके पर अक्टूबर में जिस कार पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है वो है महिंद्रा अल्टुरस जिसे खरीदने पर कंपनी 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। अल्टुरस जी4 पर मिलने वाले इस डिस्काउंट में 2.20 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट है जिसके साथ 20 हजार रुपये की एक्सेसरीज को मुफ्त दिया जा रहा है और 11,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जाएगा। इन सब डिस्काउंट के साथ 5 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 44,500 रुपये के अन्य लाभ शामिल हैं।

Mahindra Scorpio Classic

महिंद्रा स्कॉर्पियो पर इस फेस्टिव सीजन में मिलने वाला डिस्काउंट 2.9 लाख रुपये तक का है। महिंद्रा स्कॉर्पियो पर मिलने वाला ये भारी भरकम डिस्काउंट महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक पर ही मान्य है। कंपनी ने हाल ही में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को लॉन्च किया है लेकिन उसपर ये ऑफर लागू नहीं होगा।

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक पर मिल रहे इस डिस्काउंट में कंपनी 1.75 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। इस अलावा 20 हजार रुपये कीमत की एक्सेसरीज को मुफ्त दिया जा रहा है। साथ में 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा।

Hyundai Kona Electric

फेस्टिव सीजन में सबसे ज्यादा डिस्काउंट के साथ आने वाली तीसरी कार एक हुंडई मोटर्स की इलेक्ट्रिक एसयूवी हुंडई कोना है जिसे खरीदने पर ग्राहकों को 1 लाख रुपये का फायदा होने वाला है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी पर मिलने वाले डिस्काउंट में कंपनी 1 लाख रुपये का सीधा कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा कोई एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट या दूसरी छूट नहीं मिलेगी।