भारत में कारों के जिन दो सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिक्री होती है वो है हैचबैक और सेडान सेगमेंट जिसमें हैचबैक में आपको कम बजट में माइलेज कार मिलती है तो सेडान सेगमेंट में आपक मिड रेंज में माइलेज, प्रीमियम फीचर्स वाली कार मिलती हैं।
जिसमें आज हम आपको देश की उन टॉप 3 सेडान कारों की जानकारी देने वाले हैं जो आपको देती हैं माइलेज के साथ प्रीमियम फीचर्स और इनको खरीदने के लिए आपको ज्यादा बजट की जरूरत नहीं है।
तो आइए जानते हैं कौन सी हैं वो टॉप 3 सेडान कार जिनको आप महज 6 लाख के शुरुआती बजट में घर ले जा सकते हैं।
Maruti Suzuki Dzire: मारुति डिजायर कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों की गिनती में आती है। कंपनी ने इस कार को 4 वेरिएंट में लॉन्च किया है। स कार में कंपन ने 1.2 लीटर वाला 1197 सीसी का इंजन दिया है जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
मारुति डिजायर के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट के साथ कनेक्ट है। इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, स्टॉप रियर ऐसी वेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स में फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग्स, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, एबीएस, ईबीडी हिल होल्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार की माइलेज की बात करें तो ये 24.12 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। इस कार को 5.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।
Tata Tigor: टाटा मोटर्स ने अपनी टिगोर कार को 6 वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें 1.2 लीटर वाला 1199 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
कार के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट होता है। इसके अलावा कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी ड्राइविंग मोड, जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार की माइलेज को लेकर दावा है कि ये एक लीटर पेट्रोल पर 20 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये है।
Honda Amaze: होंडा की ये प्रीमियम सेडान कार है जिसको कंपनी ने 4 वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प दिया गया है। इसके पेट्रोल इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर वाला 1199 सीसी का इंजन दिया गया है जो 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
होंडा अमेज में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो प्ले से कनेक्ट है। उसके साथ की लैस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कार का माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल में 21 और डीजल में 24 किलोमीटर तक की माइलेज दे सकती है। इस होंडा अमेज को 6.22 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।