देश के ऑटो सेक्टर में अब बाइक के साथ-साथ स्कूटर की बिक्री में भी काफी तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह है इनका आरामदायक सफर। स्कूटर में राइडर को गियर बदलने से और क्लच ऑपरेट करने से राहत मिल जाती है यही नहीं दोनों पैरों को रखने के लिए आरामदायक जगह भी काफी होती है जो बाइक में अक्सर नहीं मिल पाती।

आरामदायक होने के साथ साथ उनका एक माइनस प्वाइंट कम माइलेज के रूप में सामने आता है जिसके चलते कई लोग बाइक खरीदना ही पसंद करते हैं। लेकिन आज हम बताने जा रहे हैं देश के उन चुनिंदा स्कूटरों के बारे में जो आपको देंगे बाइक वाला माइलेज। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं कि कौन हैं भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाले स्कूटर।

TVS Jupiter: टीवीएस का ये स्कूटर भारत में बिक्री के मामले में नंबर दो पर पहुंच गया है जिसकी वजह है इसकी माइलेज। कंपनी ने इस स्कूटर को सिंगल सिलेंडर वाले 109.7 सीसी इंजन के साथ लॉन्च किया है।

टीवीएस जुपिटर में कंपनी ने सीवीटी ऑटो गियर बॉक्स दिया है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल की खपत पर 62 किलोमीटर का माइलेज देता है। ये स्कूटर 67912 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

Honda Activa: होंडा कंपनी का ये स्कूटर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में में पहले स्थान पर आ गया है। इस स्कूटर में कंपनी ने 109 सीसी का इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित है।

स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी का कहना है कि ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर 60 किलोमीटर की माइलेज देता है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 63912 हजार है।

Suzuki Access 125: टू-व्हीलर निर्माता कंपनी सुजुकी का एक्सेस 125 स्कूटर कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में से एक है। इस स्कूटर में सिंगल सिलेंडर वाला 124 सीसी का इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है।

इस स्कूटर को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 53 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है। इस स्कूटर को 71 हजार रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।