टू व्हीलर सेक्टर का स्कूटर सेगमेंट बाइक सेगमेंट की तरह की काफी बड़ी रेंज वाला बन चुका है जिसमें आपको 100 सीसी इंजन वाले स्कूटर से लेकर 150 सीसी इंजन वाले हाईरेंज स्कूटर भी आसानी से मिल जाते हैं।
अगर आप 150 सीसी सेगमेंट का स्कूटर खरीदा चाहते हैं जो स्टाइलिश डिजाइन के साथ बढ़िया माइलेज वाला भी हो, तो यहां जानें इस सेगमेंट के टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल जो आपके बजट और पसंद दोनों में फिट हो सकते हैं।
Aprilia SXR 160: अप्रीलिया एक्सएसआर 160 स्कूटर एक प्रीमियम डिजाइन वाला स्कूटर है जिसे इसकी स्पीड और डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस स्कूटर का सिर्फ एक वेरिएंट मार्केट में उतारा है। स्कूटर में 160 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 10.9 पीएस की पावर और 11.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये अप्रीलिया एसएक्सआर 160 47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है। अप्रीलिया एसएक्सआर 160 की शुरुआती कीमत 1,38,483 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 1,58,928 रुपये हो जाती है।
Yamaha Aerox 155: यामाहा एयरोक्स 155 एक तेज रफ्तार वाला मैक्सी स्कूटर है जो अपनी स्पीड और दमदार बॉडी के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस स्कूटर का सिर्फ एक वेरिएंट मार्केट में उतारा है।
स्कूटर के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है। यह इंजन 15 पीएस की पावर और 13.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये यामाहा एयरोक्स 155 48.62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है। यामाहा एयरोक्स 155 की शुरुआती कीमत 1,38,800 रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 1,59,276 रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– आकर्षक डिजाइन और बढ़िया फीचर्स के साथ कम बजट में मिलेगी 115 km की रेंज, पढ़ें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल)
Vespa SXL 150: वेस्पा एक्सएसएल 150 स्कूटर एक स्लीक और यूनिक डिजाइन वाला स्कूटर है जिसे इसके डिजाइन, माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस स्कूटर के दो वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं। स्कूटर में 149.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 10.47 पीएस की पावर और 10.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये वेस्पा एसएक्सएल 150 स्कूटर 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
वेस्पा ने इस एसएक्सएल 150 स्कूटर को 1.43 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है जो टॉप वेरिएंट में 1.48 लाख रुपये हो जाती है।