भारत में कार खरीदते वक्त सबसे ज्यादा उसकी कीमत, फीचर्स और माइलेज को ध्यान में रखा जाता है लेकिन जिस जरूरी फीचर को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है वो हैं कार के सेफ्टी फीचर्स और उसको क्रैश टेस्ट में मिली सेफ्टी रेटिंग।

सेफ्टी फीचर्स और सेफ्टी रेटिंग को नजरअंदाज करने का परिणाम अक्सर सड़क पर होने वाले हादसों के बाद हुए गंभीर नुकसान के रूप में दिखाई देता है। अगर आप एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लें भारत की सबसे सुरक्षित टॉप 3 कारों की पूरी डिटेल जिन्हें मिली है ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Tata Altroz: टाटा अल्ट्रोज अपने सेगमेंट के साथ अपनी कंपनी की पॉपुलर कारों में गिनी जाती है। इस कार को कंपनी ने एक प्रीमियम हैचबैक बनाया है जिसमें बढ़िया फीचर्स के साथ सेफ्टी फीचर्स भी बढ़िया मिलते हैं।

टाटा अल्ट्रोज के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तों इसमें फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, हाई स्पीड वॉर्निंग अलार्म, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

इसके अलावा टाटा अल्ट्रोज को ग्लोबल एनकैप द्वारा आयोजित क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। टाटा अल्ट्रोज की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में 9.99 लाख रुपये हो जाती है।

Mahindra XUV300: मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा एक्यूवी 300 जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों की गितनी में आती है।

महिंद्रा एक्सयूवी 300 के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें छह एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हाई स्पीड अलार्म, फ्रंट सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

महिंद्रा एक्सयूवी 300 को ग्लोबल एनकैप द्वारा आयोजित क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। महिंद्रा एक्सयूवी 300 की शुरुआती कीमत 8.16 लाख रुपये हो टॉप वेरिएंट में जाने पर 13.67 लाख रुपये हो जाती है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)

महिंद्रा की इस कार को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गई है। महिंद्रा एक्सयूवी 300 को 7.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।

Tata Nexon: टाटा नेक्सन एसयूवी सेगमेंट की एक पॉपुलर एसयूवी है जिसे इसकी कीमत, फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है और इन खूबियों के चलते इस एसयूवी को बहुत कम समय में बड़ी सफलता मिली है।

टाटा नेक्सन के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, हिल होल्ड असिस्ट, जैसे फीचर्स को दिया गया है। इसके अलावा ग्लोबल एनकैप द्वारा आयोजित क्रैश टेस्ट में इस एसयूवी को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। टाटा नेक्सन की शुरुआती कीमत 7.42 लाख रुपये हो जो टॉप वेरिएंट में 13.73 लाख रुपये हो जाती है।