Premium Hatchback Cars बड़ी संख्या में मार्केट में मौजूद हैं जिसमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) से लेकर हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) तक की कार मिलती हैं।
जिसमें आज हम आपको बताने जा रहे हैं हैचबैक सेगमेंट की Top 3 Premium Hatchback Cars की डिटेल जिसमें शामिल है इन कारों की कीमत, इंजन, माइलेज और फीचर्स।
Maruti Swift
मारुति स्विफ्ट अपनी कंपनी की पॉपुलर हैचबैक कार है जिसके चार ट्रिम्स कंपनी अब तक मार्केट में उतार चुकी है। इस कार की कीमत 5.92 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में 8.85 लाख रुपये हो जाती है।
Maruti Swift Engine and Transmission
इस हैचबैक में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Maruti Swift Mileage
माइलेज को लेकर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) दावा करती है कि स्विफ्ट पेट्रोल इंजन पर 22.38 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी किट पर 30.90 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है।
Maruti Baleno
मारुति बलेनो मिड रेंज में मिलने वाली प्रीमियम हैचबैक है जो हाल ही में देश की बेस्ट सेलिंग कार भी बनी है। कंपनी ने हाल ही में इसका फेसलिफ्ट अवतार मार्केट में लॉन्च किया है जिसके चार ट्रिम्स मार्केट में ब्रिकी के लिए उपलब्ध हैं। मारुति बलेनो की कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.71 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
Maruti Baleno Engine and Transmission
मारुति बलेनो में 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है जो कंपनी ने मारुति स्विफ्ट में दिया है। यह इंजन 90 पीएस की अधिकतम पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है।
Maruti Baleno Mileage
मारुति बलेनो की माइलेज को लेकर मारुति सुजुकी दावा करती है कि ये हैचबैक पेट्रोल इंजन पर 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। सीएनजी किट पर ये माइलेज बढ़कर 30.61 किलोमीटर प्रति लीटर की हो जाती है।
Hyundai i20
हुंडई आई20 एक प्रीमियम हैचबैक कार है जिसे स्पोर्टी डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के चलते पसंद किया जाता है। कंपनी इस कार के चार वेरिएंट मार्केट में उतार चुकी है। आई20 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 7.07 लाख रुपये से शुरू होती है जो टॉप मॉडल में 11.62 लाख रुपये हो जाती है।
Hyundai i20 Engine and Transmission
हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने आई20 में तीन इंजन का विकल्प दिया है। पहला इंजन 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
दूसरा इंजन 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड आईएमटी (क्लचलेस मैनुअल) ट्रांसमिशन मिलता है। तीसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 100 पीएस की अधिकतम पावर और 240 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।
Hyundai i20 Mileage
हुंडई मोटर्स का दावा है कि कार पेट्रोल पर 19.65 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल पर 25.0 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।