scorecardresearch

Maruti Dzire 1 लाख के बजट में हो सकती है आपकी, जानें क्या है ऑफर की डिटेल

Second Hand Car खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए Maruti Dzire पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल जिसमें ये सेडान मिल सकती है बहुत कम कीमत के अंदर।

second hand car, second hand maruti car, second hand maruti dzire, maruti dzire second hand
Maruti Dzire की कीमत 6.24 लाख रुपये से 9.18 लाख रुपये के बीच है। (फोटो- OLX)

Sedan Cars कार सेगमेंट का पॉपुलर सेगमेंट है जिसमें मौजूद कारों को कम कीमत में अच्छे केबिन स्पेस के साथ डिजाइन और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में मौजूद कारों में हम बात कर रहे हैं मारुति डिजायर (Maruti Dzire) के बारे में जो डिजाइन, माइलेज और कीमत तीनों के लिए पसंद की जाती है।

Maruti Dzire के नए मॉडल की कीमत 6.24 लाख रुपये से शुरू होती जो इसके टॉप मॉडल मे जाने पर 9.18 लाख रुपये हो जाती है। (ये कीमत एक्स शोरूम, दिल्ली है)

Maruti Dzire के नए मॉडल की कीमत को जानने के साथ ही आप इस सेडान के सेकेंड हैंड मॉडल पर मिलने वाली डील्स की डिटेल भी जान लीजिए जिसमें ये सेडान आपको 1 लाख रुपये के बजट में मिल जाएगी।

सेकेंड हैंड मारुति डिजायर पर मिलने वाले इन ऑफर्स को अलग अलग ऑनलाइन वेबसाइट से लिया गया है जो सेकेंड हैंड गाड़ियों को खरीदने बेचने और लिस्टिंग का काम करती हैं। जिसमें से हम आपके लिए लाए हैं बेस्ट डील की डिटेल।

Second Hand Maruti Dzire

डिजायर पर मिलने वाली पहली सस्ती डील OLX वेबसाइट के कार सेक्शन में मौजूद है। यहां मारुति डिजायर का 2009 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 1 लाख रुपये रखी गई है। इस कार का रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है मगर इसके साथ कोई ऑफर या प्लान नहीं दिया जाएगा।

Used Maruti Dzire

मारुति डिजायर पर मिलने वाला दूसरा ऑफर DROOM वेबसाइट से लिया गया है। इस सेडान का 2010 मॉडल यहां बिक्री के लिए रखा गया है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। कार की कीमत 1.5 लाख रुपये रखी गई है और इसके साथ ग्राहक को फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।

Maruti Dzire Second Hand

मारुति डिजायर सेकेंड हैंड मॉडल पर आज की तीसरी डील CARTRADE वेबसाइट पर दिया गया है। यहां मारुति डिजायर का 2011 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 1.80 लाख रुपये रखी गई है। कार के साथ फाइनेंस प्लान भी मिल सकता है।

पढें कार-बाइक (Carbike News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 17-12-2022 at 18:39 IST
अपडेट