देश के ऑटो सेक्टर में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है जिसकी वजह है इन कारों का लंबी रेंज के साथ जीरो प्रदूषण वाला होना। मगर वर्तमान में मौजूद इलेक्ट्रिक कारों की कीमत ज्यादा होने के चलते की लोग पसंद होने के बाद भी इन कारों को खरीद नहीं पा रहे हैं।
ऐसे ही लोगों का ध्यान रखते हुए हम आपको बताने जा रहे हैं उन टॉप 3 इलेक्ट्रिक कारों की पूरी डिटेल जो आपके बजट में फिट हो सकती है और देती हैं 312 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज।
Mahindra eVerito: महिंद्रा ईवेरिटो इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट की सबसे कम कीमत वाली कार है। कंपनी ने इस कार में 288 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 72V 3 फेज एसी इंडक्शन मोटर को जोड़ा गया है। यह मोटर 41.57 बीएचपी की पावर और 91 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इस कार की ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये 110 किलोमीटर की रेंज देती है। इस कार के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। महिंद्रा ई वेरिटो की शुरुआती कीमत 9,12,515 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो इसके टॉप वेरिएंट जाने पर 9,46,297 रुपये हो जाती है।
Tata Tigor EV: टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट की दूसरी सबसे कम कीमत वाली कार है जिसे कंपनी ने तीन ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा है।
टाटा टिगोर ईवी में कंपनी ने 26 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। यह बैटरी 75 पीएस की पावर और 170 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। फास्ट चार्जर के जरिए इस बैटरी को 60 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।
कार की रेंज को लेकर टाटा मोटर्स का दावा है कि ये टाटा टिगोर ईवी एक बार फुल चार्ज करने के बाद 306 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। इस रेंज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। टाटा टिगोर ईवी की शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 13.64 लाख रुपये हो जाती है।
Tata Nexon EV: टाटा नेक्सन ईवी इस इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट की तीसरी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जिसके तीन ट्रिम्स को कंपनी ने मार्केट में उतारा है।
टाटा नेक्सन ईवी में कंपनी ने 30.2 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। जिसके साथ लगाई गई मोटर 129 पीएस की पावर और 245 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है।
टाटा नेक्सन ईवी की ड्राइविंग रेंज को लेकर टाटा मोटर्स का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 312 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है और इस रेंज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
टाटा नेक्सन ईवी की शुरुआती कीमत 14.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 19.24 लाख रुपये हो जाती है।