देश के कार सेक्टर में कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ी है जिसकी वजह है कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाली इन एसयूवी की मार्केट में बड़ी संख्या में लॉन्च होना।
अगर आप भी एक कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदना चाहते हैं जो कम में प्रीमियम फीचर्स के साथ मिलती है तो यहां जान सकते हैं उन टॉप 3 कॉम्पैक्ट एसयूवी की पूरी डिटेल जो आपको हैचबैक कार के दाम में मिल जाएंगी।
यहां बताई जा रही टॉप 3 कारों की डिटेल में आप जानेंगे इन कारों की कीमत से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल ताकि आप कम बजट में एक अच्छी एसयूवी खरीद सकेंगे।
Tata Punch: टाटा पंच इस सेगमेंट की सबसे सस्ती और सुरक्षित कार है जिसे इसके डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है। टाटा मोटर्स इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के सात वेरिएंट मार्केट में उतार चुकी है।
टाटा पंच के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1199 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 1.2 लीटर क्षमता वाला पेट्रोल इंजन 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
फीचर्स की बात करें तो टाटा पंच में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी जैसे फीचर्स को दिया गया है। टाटा पंच की शुरुआती कीमत 5.68 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 9.49 लाख रुपये हो जाती है।
Renault Kiger: रेनॉल्ट काइगर इस लिस्ट की दूसरी सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे आकर्षक डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है।
इस एसयूवी के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने 999 सीसी का इंजन दिया गया है। यह 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है।
इसके पहले इंजन की बात करें तो यह 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें पुश बटन स्टार्ट, वायरलेस चार्जिंग, चार एयरबैग्स, ईबीडी रियर पार्किंग कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है। रेनॉल्ट काइगर की शुरुआती कीमत 5.84 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 10.40 लाख रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
Nissan Magnite: निसान मैग्नाइट इस कॉम्पैक्ट एसयूवी लिस्ट की तीसरी सबसे सस्ती एसयूवी है जो अपने डिजाइन और फीचर्स के चलते पसंद की जाती है। कंपनी अब तक इस एसयूवी के पांच वेरिएंट मार्केट में उतार चुकी है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
इस एसयूवी के इंजन की बात करें तो इसमें दो इंजन का विकल्प दिया गया है जिसमें पहला इंजन 1.0 लीटर और दूसरा इंजन 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है।
1.0 लीटर इंजन की बात करें तो यह 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
निसान मैग्नाइट में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एंट लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है। निसान मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 5.85 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 10.16 लाख रुपये हो जाती है।