देश के टू व्हीलर सेक्टर में मौजूद एडवेंचर बाइक सेगमेंट में बेशक चुनिंदा बाइक मौजूद हैं लेकिन इन बाइकों को पसंद करने वाले लोगों का संख्या काफी ज्यादा है लेकिन अक्सर लोग इन बाइकों को पसंद तो करते हैं लेकिन इनकी कीमत ज्यादा होने के चलते वो एडवेंचर बाइक खरीद नहीं पाते।

अगर आप भी कम बजट होने के चलते एडवेंचर बाइक नहीं खरीद पा रहे तो यहां जान लीजिए देश की उन टॉप 3 एडवेंचर बाइक की पूरी डिटेल जो मिड रेंज में आती हैं।

Hero XPulse 200: इस लिस्ट में हीरो एक्स पल्स 200 एडवेंचर बाइक सबसे किफायती और कम कीमत वाली एडवेंचर बाइक है जिसे कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।

इस बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 199.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है।

यह इंजन 19.1 पीएस की पावर और 17.35 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम दिया गया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.23 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 1.30 लाख रुपये तक हो जाती है।

Honda CB200X: होंडा सीबी 200 एक्स बाइक इस लिस्ट में दूसरी सबसे कम कीमत वाली एडवेंचर बाइक है जिसे कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।

बाइक में 184.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 16.5 पीएस की पावर और 15.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंदेश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें डबल डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम का कॉम्बिनेशन दिया गया है। होंडा सीबी 200 एक्स की शुरुआती कीमत 1.44 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 1.45 लाख रुपये तक हो जाती है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 55 हजार के छोटे बजट में आती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 96 kmpl तक की बड़ी माइलेज)

Royal Enfield Himalayan: रॉयल एनफील्ड हिमालयन इस लिस्ट की तीसरी सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक है जो इस सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक भी है जिसे कंपनी ने तीन वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है।

इस बाइक में 411 सीसी का इंजन दिया गया है जो 24.31 पीएस की पावर और 32 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें डबल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एबीएस सिस्टम का सेटअप लगाया गया है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन की शुरुआती कीमत 2.14 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 2.22 लाख रुपये तक हो जाती है।