टू व्हीलर सेक्टर में माइलेज वाले स्कूटर की लंबी रेंज मौजूद है जिनकी शुरुआती कीमत 60 हजार रुपये से शुरू होती है जिसमें आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस सेगमेंट के वो तीन स्कूटर जो 100 सीसी इंजन के साथ हल्के वजन में आते हैं और देते हैं 60 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज।
इन टॉप 3 स्कूटर में हम आपको बताएंगे इनकी कीमत, माइलेज, और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल ताकि आप एक सही विकल्प चुन सकें।
TVS Jupiter: टीवीएस जुपिटर अपनी कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है जिसे कंपनी ने पांच वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है इस स्कूटर में दिया गया है 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन जो 7.88 पीएस की पावर और 8.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इस स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है। टीवीएस जुपिटर की शुरुआती कीमत 66,998 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
Hero Pleasure Plus: हीरो प्लेजर प्लस एक आकर्षक डिजाइन वाला स्कूटर है जिसे कंपनी ने एक्सटेक अवतार के साथ मार्केट में उतारा है।
स्कूटर में दिया गया है 110.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन जो 8.1 पीएस की पावर और 8,7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये प्लेजर प्लस 63 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित की गई है। हीरो प्लेजर प्लस की शुरुआती कीमत 62,220 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
(ये भी पढ़ें– स्पोर्टी डिजाइन, प्रीमियम फीचर्स और तेज रफ्तार के साथ कम बजट आते हैं ये टॉप 3 स्कूटर, पढ़ें पूरी डिटेल)
TVS Scooty Zest: टीवीएस स्कूटी जेस्ट एक स्लिम और हलके वजन वाली स्कूटी है जिसे कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 20 से 35 हजार रुपये की रेंज में यहां से खरीद सकते हैं Bajaj Platina, जानें क्या है ऑफर की डिटेल)
इस स्कूटी में 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7.81 पीएस की पावर और 8.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि स्कूटर 62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
टीवीएस स्कूटी जेस्ट की शुरुआती कीमत 65,416 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 66,318 रुपये हो जाती है।
