भारत के ऑटो सेक्टर में जो वर्ग सबसे बड़ा खरीददार है वो है देश का मध्यवर्ग और इस वर्ग के बीच जिस सेगमेंट की कारें सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं वो है हैचबैक सेगमेंट। जिसकी सबसे बड़ी वजह है सेगमेंट में सस्ती और माइलेज वाली कारों का मिलना।

इसी वजह से मारुति हो या हुंडई, टाटा हो या महिंद्रा तमाम प्रमुख कंपनियां इस सेगमेंट पर खासा ध्यान देती हैं। जिसमें अपनी सेल बढ़ाने के लिए वो आकर्षक डिस्काउंट और फाइनेंस ऑफर की पेशकश करती हैं।

अगर आप भी बजट में एक कार खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं उन ऑफर्स के बारे में जिसमें आप हैचबैक सेगमेंट की कारों को बजट में खरीदने के साथ ही हजारों रुपये भी बचा सकते हैं। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं कि किस कंपनी की कार पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट ऑफर।

Renault Kwid: रेनॉल्ट की भारत में मौजूद कारों में सबसे सस्ती कार है क्विड है। कंपनी ने इस कार को दो इंजन विकल्प के साथ लॉन्च किया है। इस कार पर कंपनी की तरफ से 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है।

जिसके साथ 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये तक का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट को जोड़ने पर कुल डिस्काउंट बनता है 52 हजार रुपये। इस कार की शुरुआती कीमत 3.32 लाख रुपये है। (ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

Datsun Redi Go: टैडसन भारत में अपनी जिन तीन कारों के साथ मौजूद है उसमें कंपनी सी सबसे सस्ती कार है डैटसन की रेडी गो। इस कार को कंपनी ने दो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है।

इस कार पर कंपनी की तरफ से 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके साथ मिल रहा है 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और ऑनलाइन बुक करने पर 5 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट। जिसको जोड़ने पर कुल डिस्काउंट बनता है 40 हजार रुपये। इस कार की शुरुआती कीमत 3.83 लाख रुपये है।

Maruti Alto: मारुति की सबसे सफल कारों में से एक है ऑल्टो जो लगातार 20 सालों से देश के ऑटो सेक्टर पर राज कर रही है। कंपनी इस कार पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट देने के साथ ही 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। जिसको जोड़ने पर कुल डिस्काउंट होता है 35 हजार रुपये। इस कार की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये है।