देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर का सेगमेंट अब पेट्रोल वाले स्कूटर के जैसा ही बड़ा हो चुका है जिसमें आपको हर बजट और जरूरत के हिसाब से फीचर्स और रेंज वाले आकर्षक इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाते हैं।

अगर आप भी एक लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे हैं जो आपके बजट में फिट हो सके तो यहां जान सकते हैं उन टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल जो लंबी रेंज के साथ आकर्षक स्टाइल और फीचर्स वाले हैं।

Simple One: सिंपल एनर्जी का सिंपल वन इस लिस्ट की सबसे ज्यादा रेंज वाला स्कूटर है जिसे कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।

सिंपल वन की बैटरी और पावर की बात करें तो इसमें 4.8 kwh क्षमता वाला बैटरी पैक दिया गया है जिसके साथ 7 kw पीक आउटपुट वाली मोटर दी गई है जो 72 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद 236 किलोमीटर तक की रेंज देता है। कंपनी के मुताबिक, ये स्कूटर महज 2.85 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेता है।

सिंपल वन को कंपनी ने 1,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, बेंगलुरु) के साथ मार्केट में उतारा है।

Ola S1: ओला एस1 इस लिस्ट का दूसरा स्कूटर है जिसे लंबी रेंज के साथ कंपनी ने हाइटेक फीचर्स वाला भी बनाया है और इसके दो वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किए हैं।

स्कूटर में 3.97 kwh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जिसके साथ 8500 वाट की पावर वाली मोटर दी गई है जो कि मिड ड्राइव आईपीएम मोटर है।

स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 181 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 115 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

ओला एस1 को कंपनी ने 85,099 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 1.10 लाख रुपये हो जाती है।

(यह भी पढ़ेंOkinawa Okhi90 हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगा 160km, जानिए कीमत और फीचर्स)

Okinawa Oki 90: इस लिस्ट का तीसरा स्कूटर है जिसे कंपनी आकर्षक स्टाइल, लंबी रेंज और हाइटेक फीचर्स के साथ तैयार किया है कंपनी ने इसका सिर्फ एक स्टैंडर्ड मॉडल ही बाजार में उतारा है।

(यह भी पढ़ेंसिंगल चार्ज में 200 km की रेंज का दावा, जानें इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)

स्कूटर की बैटरी पावर की बात करें तो इसमें 72V, 50 AH क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 3800 वाट पावर वाली मोटर दी गई है।

स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 160 किलोमीटर की रेंज देता जिसके साथ 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

ओकिनावा ने इस ओकि 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.21 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है।