भारत का मध्यवर्ग अपने किसी सपने को पूरा करे या न करे लेकिन कार खरीदने के सपने को वो जरूर पूरा करना चाहता है। जिसमें अधिकतर लोग कार खरीद भी लेते हैं लेकिन इस बढ़ती महंगाई के चलते बड़ी संख्या ऐसे लोगों की भी होती है जो कार खरीदने के लिए कभी अपना बजट ही नहीं बना पाते।
जिसको ध्यान में रखते हुए हम ऐसे ही लोगों के लिए बताने जा रहे हैं भारत की उन टॉप 3 कारों के बारे में जो न सिर्फ आपके बजट में आएंगी बल्कि आपको लेटेस्ट फीचर्स के साथ अच्छी माइलेज भी देंगी।
तो आइए जान लेते हैं कौन सी हैं देश की टॉप 3 कारें जो आती हैं मात्र 3 लाख के बजट में इसके साथ ही जानिए इन कारों पर मिल रहे आकर्षक ऑफर और डिस्काउंट की पूरी डिटेल।
1. Maruti Alto: मारुति की ये कार कंपनी की अब तक सबसे बेस्ट सेलिंग कार रही है जो अपने दाम और माइलेज के लिए पूरे देश में चर्चित है। इस कार ने सबसे ज्यादा पकड़ भारत के मध्यवर्ग के बीच बनाई है। लॉन्च के 20 साल बाद भी इस मारुति ऑल्टो का जलवा कायम है।
मारुति ने इस कार में 796 सीसी का इंजन दिया है जो 40.36 बीएचपी की पावर और 60 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें एबीएस, ईबीडी, ड्राइवर सीट एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर और रिवर्स पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इस कार की माइलेज की बात करें तो कार एक लीटर पेट्रोल पर 22.05 किलोमीटर और सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.94 लाख रुपये है।
2. Datsun Redi Go: डैटसन कंपनी भारत में अपनी तीन कारों के साथ मौजूद है जिसमें ये कार कंपनी की सबसे सस्ती कार है। इस कार में कंपनी ने 999 सीसी का इंजन दिया है जो 67.05 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें एबीएस, ईबीडी, के साथ स्पीड वार्निंग अलार्म, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर सीट पर एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार की माइलेज की बात करें तो ये कार एक लीटर पेट्रोल पर 22 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। डैटसन रेडी गो की शुरुआती कीमत शुरुआती कीमत 3.83 लाख रुपये है।
3. Renault kwid: रेनॉल्ट की भारत में मौजूद सभी कारों के बीच ये कार कंपनी की सबसे सस्ती कार है। जिसको मिनी एसयूवी भी कहा जाता है। इस कार में कंपनी ने 799 सीसी का इंजन दिया है।
कार के फीचर्स की बात करें तो ये कार में आपको एबीएस, ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट और ड्राइवर सीट पर एयरबैग जैसे फीचर मिलते हैं। डैटसन रेडी को की माइलेज की बात करें तो ये कार एक लीटर पेट्रोल पर 25 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 3.32 लाख रुपये है।