कोरोना महामारी के चलते 2021 साल ऑटो सेक्टर के लिए सुस्ती भरा रहा है लेकिन इसके बीच तमाम कंपनियों ने अपनी नई कारों को लॉन्च भी किया है और उन कारों को सफलता भी मिली है।

अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम बताने जा रहे हैं साल 2021 में लॉन्च हुई उन तीन कारों की पूरी डिटेल जो स्टाइल, माइलेज, फीचर्स और कीमत के मामले में दमदार साबित हुई हैं।

यहां बताई जा रही इन टॉप 3 कारों में हम आपको बताएंगे इनकी कीमत से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर माइलेज तक की पूरी डिटेल।

Maruti Celerio: मारुति सेलेरियो अपनी कंपनी की एक पॉपुलर माइलेज कार है जिसे कंपनी ने हाल ही में नए अवतार में पेश किया है, इस कार के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 998 सीसी का इंजन दिया है जो 1 लीटर पेट्रोल इंजन है।ॉ

यह इंजन 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियबरॉक्स का विकल्प दिया गया है।

कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, पेसिव कीलेस एंट्री, और मैनुअल एसी जैसे फीचर्स दिए हैं।

कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इसके चलते ये भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बन चुकी है। मारुति सेलेरियो की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 6.94 लाख रुपये हो जाती है।

Tata Punch: टाटा पंच अपनी कंपनी की सबसे सस्ती मिनी एसयूवी है जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है और इसके चार ट्रिम्स कंपनी ने मार्केट में उतारे हैं।

इस कार के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1199 सीसी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जिसके साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट, क्रूज कंट्रोल, जैसे फीचर्स दिए हैं।

माइलेज को लेकर टाटा का कहना है कि ये एसयूवी 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। टाटा पंच की शुरुआती कीमत 5.48 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 9.08 लाख रुपये तक हो जाती है।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

Honda Amaze: होंडा अमेज अपनी कंपनी की एक पॉपुलर सेडान कार है जिसे कंपनी ने इस साल फेसलिफ्ट वर्जन के साथ लॉन्च किया है और इसके तीन ट्रिम्स बाजार में उतारे गए हैं।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

होंडा अमेज फेसलिफ्ट के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प दिया है। जिसमें इसके पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह 1498 सीसी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

होंडा अमेज के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, पैटल शिफ्टर्स, फ्रंट सीटों पर दो एयरबैग्स,एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

माइलेज को लेकर होंडा का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल पर 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। होंडा अमेज की शुरुआती कीमत 6.32 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 11.15 लाख रुपये हो जाती है।