भारत में बाइक खरीदते वक्त जिस चीज का सबसे ज्यादा ध्यान रखा जाता है वो है बाइक कीमत और उसकी माइलेज। इन फीचर्स के चलते ही बजट सेगमेंट की बाइक की डिमांड भारत में सबसे ज्यादा है।

देश में कई प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियां है जो इन बजट और माइलेज वाली बाइक का उत्पादन करती हैं। अगर आप भी एक माइलेज वाली सस्ती बाइक लेना चाहते हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं उन टॉप बाइकों के बारे में आती हैं 50 हजार रुपये के बजट में और देती हैं ज्यादा माइलेज।

Bajaj CT100: बजाज की ये बाइक कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है जो कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइकों की लिस्ट में बनी ही है। बजाज ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 102 सीसी का इंजन दिया है जो 7.91 बीएचपी की पावर और 8.35 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जिसके साथ दिया गया है 4 स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स।

इस बाइक में 10.5 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। बाइक की माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये 90 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 44,380 रुपये है।

Honda Dream Neo: होंडा की ये बाइक कंपनी की स्टाइलिश बाइकों में से एक है। जिसमें कंपनी ने दिया है सिंगल सिलेंडर वाला 109.19 सीसी का इंजन जो 8.42 बीएचपी की पावर और 9.09 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

जिसके साथ दिया गया है 4 स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स। बाइक में 8 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 42,391 रुपये है।

Hero HF Deluxe:  हीरो मोटोकॉर्प की ये बाइक कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है जो स्लीक लुक के साथ आती है। कंपनी ने इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का इंजन दिया है जो 7.91 बीएचपी की पावर के साथ 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

बाइक की माइलेज के बारे में कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 65 से 70 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 38,900 रुपये से शुरू होती है।