देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल के दाम आज हर व्यक्ति के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। जिसको देखते हुए टू-व्हीलर बाजार में माइलेज वाली बाइक्स की डिमांड में एकदम से तेजी आई है। बाजार में आई इस तेजी को हाथों-हाथ लेते हुए प्रमुख बाइक निर्माता कंपनियों ने अपनी बाइक्स के दमदार माइलेज वाले मॉडल लॉन्च करना शुरू कर दिए हैं। जिस पर काफी आकर्षक स्कीम भी दी जा रही है।

अगर आप भी पेट्रोल के बढ़ते दामों की वजह से एक ज्यादा माइलेज वाली बाइक की तलाश में हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं देश की वो तीन बाइक जो आपके बजट में आकर देगी 104 किलोमीटर तक का लंबा माइलेज। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं कौन सी हैं वो तीन बाइक जो देंगी आपको महंगे पेट्रोल से आजादी।

1. Bajaj CT100: बजाज की CT100 बाइक कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है। जिसकी वजह है इसका स्लिम स्लीक बॉडी और शानदार माइलेज। कंपनी ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 102 सीसी का इंजन दिया है जो 7.5 बीएचपी की पावर और 8.34 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

इस बाइक की माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल की खपत पर 95 से 100 किलोमीटर का सबसे लंबा माइलेज देती है। इस बाइक को 49658 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

2. Bajaj Platina: ये बाइक बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है जिसमें बिक्री के मामले में पल्सर और सीटी 100 को भी पीछे छोड़ दिया था। कंपनी ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 115 सीसी का इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

ये बाइक सबसे कम मेंटेनेंस वाली वाली बाइक्स की लिस्ट में भी प्रमुख स्थान रखती है। इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 90 से 97 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस बाइक को 53,920 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

3. TVS Star City Plus:  टीवीएस की अपाचे के बाद अगर कोई बाइक सबसे ज्यादा चर्चा में रही है तो वो है स्टार सिटी। ये बाइक कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से एक है जिसमें कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन दिया है।

इस बाइक को लेकर टीवीएस का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 70 से 86 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस बाइक को 65,865 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।