SUV Sales Report September 2022 को कार निर्माता कंपनियों द्वारा जारी कर दिया गया है और एसयूवी की बिक्री की इस रिपोर्ट में दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, Maruti Brezza ने अपने दमदार प्रदर्शन के बल पर देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन चुकी है। इसके बाद दूसरे नंबर पर Tata Nexon ने कब्जा किया है तो तीसरे नंबर पर Hyundai Creta ने पकड़ बनाई है।
कार निर्माता कंपनियों द्वारा जारी किए गए ये आंकड़े बताते हैं कि भारत में एसयूवी कारों की मांग में भारी बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ आप भी जान लीजिए कि इन टॉप 3 एसयूवी की कितनी यूनिट सितंबर 2022 में लोगों द्वारा खरीदी गई हैं।
Maruti Brezza Sales Report September 2022
मारुति ब्रेजा को कंपनी ने हाल ही में नए अवतार के साथ मार्केट में उतारा है जिसे बड़ी सफलता मिल रही है और इस सफलता का सबूत है इस एसयूवी की ब्रिकी के आंकड़े। मारुति सुजुकी ने सितंबर 2022 में ब्रेजा की 15,445 यूनिट को बेचा है जिसके दम पर ये कार सितंबर महीने में अपनी कंपनी, सेगमेंट और देश की नंबर एक बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी बनकर सामने आई है।
इस एसयूवी की बिक्री के पिछले आंकड़ों पर नज़र डाली जाए तो कंपनी ने अगस्त 2022 में इसकी 1,874 यूनिट को बेचा था और बात करें इसके लॉन्च के समय यानी जुलाई महीने की तो कंपन को इस एसयूवी के लिए 1 लाख से ज्यादा की बुकिंग हासिल हुई थीं।
Tata Nexon Sales Report September 2022
टाटा नेक्सन देश की सबसे ज्यादा सुरक्षित एसयूवी कारों में से एक है जो सितंबर 2022 में देश की दूसरी बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनकर सामने आई है। सितंबर 2022 में टाटा मोटर्स ने इस एसयूवी की 14,518 यूनिट को बेचा है। इस एसयूवी के पिछले महीनों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टाटा मोटर्स ने अगस्त 2022 में इसकी 15,085 यूनिट को बेचा था।
Hyundai Creta Sales Report September 2022
हुंडई क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की एक पॉपुलर एसयूवी है जो अपने डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद की जाती है। ये एसयूवी सितंबर 2022 में देश की तीसरी बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी है जिसकी 12,866 यूनिट को हुंडई मोटर्स ने सितंबर 2022 में बेचा है। बात सितंबर 2021 की करें तो कंपनी ने इसकी 8,193 यूनिट को बेचा था।