देश के ऑटो सेक्टर में कार निर्माता कंपनियों ने अप्रैल 2022 महीने में हुई अपनी कारों की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं जिसमें हम एसयूवी सेगमेंट की बात कर रहे हैं। अगर आप भी एक नई एसयूवी कार खरीदने का का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए अप्रैल 2022 में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टॉप 3 एसयूवी की पूरी डिटेल।

Tata Nexon: टाटा नेक्सन अप्रैल 2022 की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है जिसे इसके स्टाइल और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है। टाटा नेक्सन अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसकी अप्रैल महीने में टाटा मोटर्स ने 13,471 यूनिट को बेचा है।

जबकि कंपनी अप्रैल 2021 में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की 6,938 यूनिट को ही बेच सकी थी। टाटा नेक्सन को कंपनी ने 7.55 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप वेरिएंट में जने पर 13.90 लाख रुपये हो जाती है।

Maruti Suzuki Vitara Brezza: मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा अप्रैल 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे इसके डिजाइन, फीचर्स, कीमत और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।

मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2022 में इस विटारा ब्रेजा की 11,764 यूनिट को बेचा है जबकि कंपनी 2021 में इसकी 11,220 यूनिट को ही बेच सकी थी।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

मारुति विटारा ब्रेज़ा की शुरुआती कीमत 7.84 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 11.49 लाख रुपये हो जाती है। कंपनी इस एसयूवी का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

Tata Punch: टाटा पंच अप्रैल 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली तीसरी कार है जो कि एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इस टाटा पंच को इसकी कीमत, माइलेज, फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है।

टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2022 में इस टाटा पंच की 8,392 यूनिट को बेचा है जबकि अप्रैल 2021 में कंपनी ने इसकी 11,245 यूनिट को बेचा था। इस साल बिक्री में 25 प्रतिशत की गिरावट रहने के बाद भी ये एसयूवी बेस्ट सेलिंग एसयूवी के तीसरे पायदान पर कब्जा करने में सफल रही है।

टाटा पंच इस देश की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे कंपनी ने 5.83 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा है और ये कीमत टॉप मॉडल में जाने पर 9.49 लाख रुपये हो जाती है।