अगर आप इस दिवाली नया स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं लेकिन अभी तक कोई स्कूटर पसंद नहीं कर सके हैं। तो यहां हम बता रहे देश के उन टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल जो सितंबर महीने में बने हैं देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर।

Honda Activa:  होंडा एक्टिवा अपनी कंपनी का सबसे सफल स्कूटर है जो लंबे समय से देश का बेस्ट सेलिंग स्कूटर बना हुआ है। सितंबर महीने में भी ये नंबर एक पोजिशन पर रहा है। जिसमें कंपनी ने सितंबर महीने में इस स्कूटर की 4,63,679 यूनि को बेचा है।

इस स्कूटर में कंपनी ने 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 7.79 पीएस की पावर और 8.79 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक है, स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने फ्रंट और रीयर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

होंडा एक्टिवा की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस की शुरुआती कीमत 69,080 रुपये है जो टॉप मॉडल में 72,325 रुपये हो जाती है।  

TVS Ntorq: टीवीएस एनटॉर्क अपनी कंपनी का एक पॉपुलर स्कूटर है जिसे स्पीड और स्टाइल के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी ने सितंबर महीने में इस स्कूटर की 2,44,084 यूनिट्स बेची हैं जिसके बाद ये सितंबर महीने में देश का बेस्ट सेलिंग दूसरा स्कूटर बन गया है।

इस स्कूटर में टीवीएस ने 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 10.3 पीएस की पावर और 10.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक है।

टीवीएस ने इसके ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ ट्यूबले टायर दिए गए हैं।

स्कूटर की माइलेज को लेकर टीवीएस का दावा है कि ये एनटॉर्क 56.23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसकी शुरुआती कीमत 72,270 रुपये है जो टॉप मॉडल में 83,275 रुपये हो जाती है।

(ये भी पढ़ें- मात्र 400 रुपये के पेट्रोल में दिल्ली से केदारनाथ पहुंचा देगी ये बाइक, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
https://www.jansatta.com/business/car-bike/bajaj-ct-100-bike-gives-mileage-of-90-km-know-complete-details-from-price-to-features/1792527/

Suzuki Access 125: सुजुकी एक्सेस अपनी कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है जिसे कंपनी ने सात वेरिएंट में लॉन्च किया है। सितंबर महीने में कंपनी ने इस स्कूटर की 65,195 यूनिट सेल की हैं जिसके बाद ये देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला तीसरे नंबर का स्कूटर बन गया है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)

इस स्कूटर में 124 सीसी का इंजन दिया गया है जो 8.7 पीएस की पावर और 10 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस एक्सेस का ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक है।

एक्सेस के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया है जिसके साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

माइलेज को लेकर सुजुकी का दावा है कि ये स्कूटर 57.22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसकी शुरुआती कीमत 73,400 रुपये है जो टॉप मॉडल में 82,600 रुपये हो जाती है।