कार सेक्टर का एमपीवी सेगमेंट हमेशा डिमांड में रहता है जिसकी वजह है इस सेगमेंट में आने वाली कार जिन्हें घरेलू इस्तेमाल के साथ व्यावसायिक गतिविधियों में भी इस्तेमाल किया जाता है।
अगर आपका परिवार बड़ा है और खरीदना चाहते हैं एक एमपीवी या किसी व्यापार को शुरू करने के लिए खरीदना चाहते हैं एक 7 सीटर कार तो यहां जान लें देश में मार्च 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 3 एमपीवी की पूरी डिटेल।
इस डिटेल में हम आपको मार्च महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी की कीमत से लेकर फीचर्स और माइलेज तक की पूरी डिटेल बताएंगे ताकि आप अपने बजट के हिसाब से सही विकल्प चुन सकें।
Toyota Innova Crysta: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा इस सेगमेंट की एक पॉपुलर एमपीवी है जो मार्च महीने में देश की बेस्ट सेलिंग एमपीवी बन गई है।
कंपनी ने मार्च महीने में इस टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की 7,917 यूनिट की बिक्री की है जबकि फरवरी 2022 में कंपनी इस एमपीवी की मात्र 4,318 यूनिट ही सेल कर सकी थी। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की शुरुआती कीमत 17.86 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 25.68 लाख रुपये हो जाती है।
Maruti Ertiga: मारुति अर्टिगा अपनी कंपनी के साथ इस सेगमेंट की पॉपुलर एमपीवी में से एक है जो मार्च महीने में दूसरी बेस्ट सेलिंग एमपीवी बन चुकी है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
मारुति सुजुकी ने मार्च 2022 में इस मारुति अर्टिगा की 7,888 यूनिट को बेचा है हालांकि कंपनी ने फरवरी 2022 में इसकी 11,649 यूनिट को बेचा था और मार्च में इसकी बिक्री घटी है लेकिन उसके बाद भी ये एमपीवी दो नंबर पायदान पर कब्जा जमाने में सफल रही है। मारुति अर्टिगा को कंपनी ने 8.35 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप वेरिएंट में 12.79 लाख रुपये हो जाती है।
Kia Carens: किआ कैरेंस इस सेगमेंट की आकर्षक डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स वाली नई एमपीवी है जिसे बहुत कम वक्त में बड़ी सफलता मिली है।
किआ मोटर्स ने मार्च 2022 में इस एमपीवी की 7,008 यूनिट को बेचा है जिसके चलते ये एमपीवी इस सेगमेंट की तीसरी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एमपीवी बन गई है। किआ कैरेंस की शुरुआती कीमत 9.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 17.69 लाख रुपये हो जाती है।