Car Sales Report September 2022 को कार निर्माता कंपनियों ने जारी कर दिया है और इस रिपोर्ट के मुताबिक, कारों की बिक्री के मामले में सितंबर का महीना मारुति सुजुकी के नाम रहा है क्योकि देश में बिकने वाली टॉप 10 कारों में से 6 कार मारुति सुजुकी की हैं। जिसमें हम आपको बता रहे हैं देश की टॉप 3 बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों की डिटेल।

सितंबर महीने में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टॉप 3 हैचबैक कारों की बात करें तो देश की सबसे कीमत वाली मारुति ऑल्टो ने सभी कारों को पीछे छोड़ते पहले पायदान पर कब्जा कर लिया है। इसके बाद मारुति वैगनआर दूसरे नंबर पर आई है तो मारुति बलेनो देश की तीसरे नंबर की बेस्ट सेलिंग कार बनी है। सितंबर की टॉप 3 कारों के बारे में जानने के बाद आप इन कारों की सेल्स रिपोर्ट भी जान लीजिए।

Maruti Alto

मारुति ऑल्टो अपनी कंपनी के साथ साथ देश की भी सबसे सस्ती कार है जो लंबे समय के बाद पहले पायदान पर काबिज हुई है। मारुति सुजुकी ने इस सितंबर महीने में इस कार की 24,844 यूनिट को बेचा है। इस कार ने एक साल के अंदर बिक्री में 104.60 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है क्योंकि मारुति ने एक साल पहले सितंबर 2021 में इस कार की 12,143 यूनिट को ही बेचा था।

Maruti WagonR

मारुति वैगनआर हैचबैक सेगमेंट की एक पॉपुलर कार है जो अपनी कीमत, माइलेज और बूट स्पेस के लिए पसंद की जाती है। सितंबर महीने में 20,078 यूनिट की बिक्री के साथ ये कार देश की दूसरी बेस्ट सेलिंग कार बन गई है।

इस कार की बिक्री में एक साल के अंदर 163.08 प्रतिशत का ग्रोथ आया है क्योंकि कंपनी ने सितंबर 2021 में इस कार की महज 7,632 यूनिट को सेल किया था। सितंबर 2021 और सितंबर 2022 में बिकी कारों में 12,446 यूनिट का अंतर है।

Maruti Baleno

मारुति बलेनो हैचबैक सेगमेंट की एक प्रीमियम कार है जो मिड रेंज में आती है और इस कार को इसके डिजाइन, फीचर्स और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। ये कार सितंबर महीने में तीसरी बेस्ट सेलिंग कार बनकर सामने आई है।

मारुति सुजुकी ने सितंबर 2022 में इस कार की 19,369 यूनिट की बिक्री की है जबकि सितंबर 2021 में इस कार की 8,077 यूनिट ही बिक सकी थीं। इस हैचबैक ने एक साल के अंदर बिक्री में 11,292 यूनिट का अंतर बनाकर 139.08 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है।