देश के ऑटो सेक्टर में कार निर्माता कंपनियों ने मार्च 2022 में अपनी कारों की बिक्री के जारी कर दिए हैं जिसके साथ इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेक्टर की कंपनियों ने भी अपने वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं।

अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए उन टॉप 3 कंपनियों और मार्च 2022 में बिकने वाले इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की पूरी डिटेल।

Hero Electric: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में तेजी से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच हीरो इलेक्ट्रिक सबसे बड़ा खिलाड़ी बनकर उभरा है। कंपनी ने मार्च 2022 में अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की 13,000 यूनिट को बेचा है। इस बिक्री के साथ इतनी बड़ी संख्या बेचने वाली ये इस सेगमेंट की इकलौती कंपनी भी बन गई है।

कंपनी के पूरे वित्त वर्ष 2022 के प्रदर्शन पर नजर डालें तो यहां भी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी सबसे आगे है जिसने 2022 में 65,303 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बेचे हैं।

Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 और ओला एस 1 प्रो को लेकर मार्केट में उतरी थी जिसने कंपनी का काफी बड़े स्तर पर सफलता भी दिलाई है।

कंपनी ने मार्च 2022 में अपने ओला एस 1 प्रो स्कूटर की 9,121 यूनि को सेल किया है और अगर इस स्कूटर की बिक्री की यही रफ्तार अप्रैल में भी जारी रही तो ये अप्रैल महीने का बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर बन सकता है।

(यह भी पढ़ेंBattery Swapping Policy: जमकर खरीदें इलेक्ट्रिक व्हीकल, अगले 90 दिन में लागू होगी बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी, मिलेगा चार्जिंग की समस्या से छुटकारा, होगी भारी बचत)

Okinawa: इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है ओकिनावा इलेक्ट्रिक जो बहुत कम समय में बहुत तेजी के साथ भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेक्टर में अपनी गहरी पैठ बना चुकी है।

(यह भी पढ़ेंसिंगल चार्ज में 150 km की रेंज का दावा करता है स्पोर्टी डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)

ओकिनावा ने मार्च 2022 में अपने 8,284 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बेचे हैं और ये आंकड़ा मार्च 2021 से बहुत ज्यादा है जहां कंपनी ने मात्र 1,530 यूनिट को ही सेल किया था।

ओकिनावा ने हाल ही में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकि 90 को लॉन्च किया है जो इस सेगमेंट में सबसे बड़े अलॉय व्हील 16 इंच वाला स्कूटर है। यही स्कूटर कंपनी को अप्रैल 2022 में टॉप में पहुंच सकता है।

इन टॉप तीन कंपनियों के अलावा चौथे और पांचवें नंबर की बात की जाए तो यहां मार्च 2022 में 6,338 यूनिट बेचकर एम्पीयर व्हीकल्स चौथे नंबर पर काबिज हुआ है तो मार्च 2022 में 2,222 यूनिट बेचर एथर एनर्जी पांचवें पायदान पर पहुंच गया है।