Car Sales Report October 2022 कार निर्माता कंपनियों द्वारा जारी कर दी गई है जिसके मुताबिक, मारुति सुजुकी ने एक बार फिर अपने नाम का डंका कार सेक्टर में बजा दिया है। कंपनी की Maruti Alto 800 बड़े नामों को पीछे छोड़ते हुए देश की बेस्ट सेलिंग कार बन चुकी है। दूसरे स्थान पर Maruti Suzuki WagonR और तीसरे नंबर पर Maruti Swift ने कब्जा किया है।

यहां हम आपको बता रहे हैं अक्टूबर 2022 की बेस्ट सेलिंग इन टॉप 3 कारों की कंप्लीट डिटेल जिसमें शामिल है उनकी सेल्स रिपोर्ट के साथ कीमत, माइलेज और फीचर्स की हर छोटी बड़ी डिटेल।

Maruti Alto 800

मारुति ऑल्टो 800 अक्टूबर महीने में देश की सबसे पसंदीदा कार बनकर पहले पायदान पर काबिज हुई है जिसकी 21,260 यूनिट को कंपनी ने इन 30 दिनों में बेचा है। इस कार की एक महीने पहले की बिक्री पर नजर डालें तो सितंबर 2022 में कंपनी ने 24,844 यूनिट की बिक्री की थी। एक महीने के दौरान बिक्री में आई इस गिरावट के बाद भी इस कार ने एक साल में 22 प्रतिशत की वार्षिक बढ़ोतरी हासिल की है।

मारुति ऑल्टो 800 की शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये है और टॉप मॉडल में जाने पर ये कीमत 5.03 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है। इस हैचबैक की माइलेज पेट्रोल पर 22.59 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर प्रति किलो है।

Maruti WagonR

देश की दूसरी बेस्ट सेलिंग कार बनी है मारुति वैगनआर जो सितंबर महीने में भी दूसरी बेस्ट सेलिंग कार बनी थी। अक्टूबर 2022 में कंपनी ने इस कार की 17,945 यूनिट को बेचा है जबकि सितंबर 2022 में इस कार की 20,078 यूनिट की बिक्री हुई थी। मारुति वैगनआर ने एक के अंदर 45 फीसदी की सालाना ग्रोथ हासिल की है।

मारुति वैगनआर के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 5.47 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और टॉप वेरिएंट में ये कीमत 7.20 लाख रुपये है। मारुति वैगनआर की पेट्रोल माइलेज 24.43 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 34.05 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Maruti Swift

मारुति सुजुकी स्विफ्ट अक्टूबर 2022 में अपनी ही कंपनी की Maruti Baleno को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर काबिज हुई है। कंपनी ने इस महीने में इस कार की 17,231 यूनिट को बेचा है। मारुति स्विफ्ट ने एक फाइनेंशियल ईयर में 88 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है।

मारुति स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 5.92 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और टॉप मॉडल की कीमत 8.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। मारुति स्विफ्ट की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 22.56 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 30.90 किलोमीटर प्रति किलो है।