देश के ऑटो सेक्टर में कार निर्माता कंपनियों ने अप्रैल 2022 में अपनी कारों की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति से लेकर टाटा और हुंडई तक की कारें शामिल हैं। अगर आप भी एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लें अप्रैल 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 3 कारों की पूरी डिटेल

Maruti WagonR: मारुति वैगनआर अपनी कंपनी के साथ अपने सेगमेंट की भी बेस्ट सेलिंग कार है जो अप्रैल महीने में देश की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार बन चुकी है।

मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2022 में इस मारुति वैगनआर की 17,766 यूनिट को बेचा है। जिसके बाद ये मारुति वैगनआर भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों की लिस्ट में पहले पायदान पर पहुंच गई है।

Maruti Ertiga: मारुति अर्टिगा एमपीवी सेगमेंट की एक पॉपुलर एमपीवी है जिसे कंपनी ने हाल ही में नए फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च किया है।
मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2022 में इस मारुति अर्टिगा की 14,889 यूनिट को बेचा है जिसके बाद ये एमपीवी भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर आ गई है। पिछले साल यानी अप्रैल 2021 की बात करें तो कंपनी ने इस एमपीवी की मात्र 7 हजार यूनिट ही बेची थीं।

(ये भी पढ़ेंVolkswagen Taigun को कंपनी ने किया अपडेट, जानें इस मिड साइज एसयूवी के नए इंजन, फीचर्स और नई कीमतों की पूरी डिटेल)

Tata Nexon: टाटा नेक्सन अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग और भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है जिसे इसकी कीमत, फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है।

(ये भी पढ़ेंVenue से लेकर Alcazar तक Hyundai की इन पॉपुलर SUV को खरीदना हुआ महंगा, जानें नई कीमतों की पूरी डिटेल)

टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2022 में टाटा नेक्सन की 13,471 यूनिट को बेचा है जिसके चलते ये देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर आ चुकी है।

टाटा नेक्सन के पिछले साल के प्रदर्शन यानी अप्रैल 2021 की बात करें तो कंपनी इस महीने में इस कार की मात्र 6,938 यूनिट को ही बेच सकी थी। इस आंकड़े के मुताबिक टाटा नेक्सन की बिक्री ने एक साल के अंदर ही लगभग 94 फीसदी की बढ़त बनाई है।

अप्रैल 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली इन टॉप 3 कारों के अलावा भारत में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में चौथे पायदान पर हुंडई क्रेटा, पांचवें पायदान पर मारुति विटारा ब्रेजा, छठे पायदान पर मारुति ईको सातवें पायदान पर, मारुति बलेनो आठवें पायदान पर, मारुति डिजायर नौवें पायदान पर, और मारुति ऑल्टो दसवें पायदान पर रही हैं।