देश के ऑटो सेक्टर में कार निर्माता कंपनियों ने अगस्त महीने में अपनी कारों की कुल बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं जिससे अगस्त महीने में कंपनियों की कारों की बिक्री में आई बढ़त या कमी को देखा जा सकता है।
इन आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2022 में मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर्स और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लीजिए उन टॉप 3 कंपनियों की डिटेल जो अगस्त महीने में बने हैं देश के बेस्ट सेलिंग कार ब्रांड।
Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है जो जुलाई 2022 में पहले पायदान पर रहने के बाद अब अगस्त 2022 में सबसे ज्यादा कार बेचकर देश का बेस्ट कार सेलिंग ब्रांड बन चुकी है। मारुति सुजुकी कार सेक्टर में अकेले 40.87 फीसदी की हिस्सेदारी वाली कंपनी है।
मारुति सुजुकी ने अगस्त 2022 में अपनी कारों की 1,34,166 यूनिट को बेचा है जबकि जुलाई 2022 में कंपनी ने अपनी 1,42,850 यूनिट को बेचा था। बिक्री में आई इस गिरावट के बाद भी कंपनी अगस्त महीने में अपनी नंबर एक पोजीशन बचाने में कामयाब रही है।
Hyundai Motors
मारुति सुजुकी के बाद हुंडई मोटर्स अगस्त में देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली दूसरी कंपनी बनी है जिसने हाल ही में अपनी मौजूदा कारों के नए वेरिएंट लॉन्च करने के अलावा अपनी नई एसयूवी को भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कार सेगमेंट में हुंडई कुल मार्केट की 15.08 फीसदी हिस्सेदारी अपने पास रखती है।
हुंडई मोटर्स ने अगस्त 2022 में अपनी कारों की 49,510 यूनिट को बेचा है जबकि कंपनी ने जुलाई 2022 में 50,500 यूनिट को बेचा था। बिक्री में आई इस गिरावट के बाद भी कंपनी दूसरे स्थान पर बने रहने में सफल हुई है।
Tata Motors
टाटा मोटर्स अगस्त 2022 में देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली तीसरी कंपनी बनकर सामने आई है। कंपनी ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक कार के अपडेट वर्जन लॉन्च करने के अलावा मौजूदा एसयूवी के नए वेरिएंट भी मार्केट में उतारे हैं। कार सेक्टर में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी की बात करें तो कंपनी कुल मार्केट की 14.37 फीसदी हिस्सेदारी रखती है।
टाटा मोटर्स ने अगस्त 2022 में अपनी कारों की कुल 47,166 यूनिट को बेचा है जबकि कंपनी जुलाई 2022 में 47,505 यूनिट को बेचने में सफल रही थी। कारों की बिक्री में आई इस मामूली गिरावट के बाद भी कंपनी तीसरी पोजीशन पर काबिज रहने में कामयाब रही है।