टू व्हीलर सेक्टर के स्कूटर सेगमेंट में अलग अलग इंजन और फीचर्स वाले स्कूटर की लंबी रेंज मौजूद है जिसमें आज हम 125 सीसी इंजन क्षमता वाले बेस्ट माइलेज स्कूटर के बारे में बात कर रहे हैं। अगर आप भी एक 125 सीसी इंजन वाला स्कूटर खरीदना चाहते हैं जो बढ़िया माइलेज के साथ स्टाइलिश डिजाइन वाला भी हो, तो यहां जान लें इस सेगमेंट के टॉप 3 बेस्ट माइलेज स्कूटर की डिटेल।
Yamaha Fascino 125: यामाहा फसीनो एक आकर्षक डिजाइन वाला स्कूटर है जो अपने डिजाइन के साथ अपनी माइलेज के लिए भी पसंद किया जाता है। स्कूटर में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर 68.75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। यामाहा फसीनो 125 की शुरुआती कीमत 76,100 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 85,630 रुपये हो जाती है।
Yamaha Ray ZR 125: यामाहा रे जेडआर स्कूटर अपनी कंपनी के बेस्ट सेलिंग स्कूटर की लिस्ट में आता है जिसे इसके डिजाइन, माइलेज और कीमत के लिए पसंद किया जाता है। स्कूटर में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
यामाहा रे जेडआर 125 की माइलेज को लेकर यामाहा का दावा है कि ये स्कूटर 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। यामाहा रे जेडआर 125 की शुरुआती कीमत 80,230 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 87,930 रुपये हो जाती है।
Hero Maestro Edge 125: हीरो मैस्ट्रो एज 125 स्कूटर अपनी कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है जिसे इसके इंजन, डिजाइन और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। स्कूटर में 124.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 9.1 पीएस की पावर और 10.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
स्कूटर की माइलेज को लेकर हीरो मोटोकॉर्प दावा करती है कि ये हीरो मैस्ट्रो एज 125 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है। हीरो मैस्ट्रो एज 125 की शुरुआती कीमत 75,450 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 84,320 रुपये हो जाती है।
