अगर आप नई कार खरीदने का विचार बना रहे हैं लेकिन अभी पेट्रोल या सीएनजी वेरिएंट में से किसी एक को तय नहीं कर सके हैं तो यहां जान सकते हैं देश की उन टॉप 3 कारों की पूरी डिटेल जो कम बजट में आती हैं और पेट्रोल और सीएनजी पर लंबी माइलेज देती हैं।
इन टॉप 3 कारों की डिटेल में आप जानेंगे इन कारों की पेट्रोल सीएनजी माइलेज के साथ कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूर डिटेल ताकि आपको इस जानकारी के लिए कहीं और न जाना पड़े।
Maruti Alto 800: मारुति ऑल्टो इस सेगमेंट की सबसे सस्ती कार है जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर जबरदस्त माइलेज देती है।
कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है लेकिन यह माइलेज इसके सीएनजी वेरिएंट पर 31.59 किलोमीटर प्रति किलो हो जाती है।
मारुति ऑल्टो 800 के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 3.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) जबकि इसके सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 4,89,000 रुपये (एक्स शोरूम) है।
Maruti Celerio: मारुति सेलेरियो इस सेगमेंट की दूसरी सस्ती कार है जिसे कंपनी ने हाल ही में नए इंजन और फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।
इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है लेकिन सीएनजी वेरिएंट में यही माइलेज 35.6 किलोमीटर प्रति किलो की हो जाती है।
मारुति सेलेरियो के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5,15,000 रुपये (एक्स शोरूम) है और इसके सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6,58,000 रुपये (एक्स शोरूम) है।
(ये भी पढ़ें– Toyota Glanza Facelift 2022: मार्च में लॉन्च हो सकती है ये प्रीमियम हैचबैक, जानें क्या हो सकते हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन)
Maruti WagonR: मारुति वैगनआर इस लिस्ट की तीसरी कार है जो अपनी माइलेज के अलावा अपने बूट स्पेस के लिए भी पसंद की जाती है।
(ये भी पढ़ें– Maruti WagonR 2022: कंपनी ने किया ये बड़ा बदलाव, मिलेगी पहले से ज्यादा माइलेज, पढ़ें रिपोर्ट)
मारुति का दावा है कि ये मारुति वैगनआर कार पेट्रोल वेरिएंट में 24.43 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और सीएनजी पर ये माइलेज 34.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
मारुति वैगनआर के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5,39,500 रुपये (एक्स शोरूम) है और इसके सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6,34,500 रुपये (एक्स शोरूम) है।
बेस्ट माइलेज कार तलाश रहे लोग यहां बताए गए तीनों कारों के विकल्प को देखने और उनकी डिटेल पढ़ने के बाद अपने बजट, पसंद और जरूरत को ध्यान में रखते हुए इन तीनों में से किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं।