देश के ऑटो सेक्टर में हाल के वर्षों में जिन कारों की डिमांड में खासा उछाल आया है वो हैं 7 सीटर कारें। वर्तमान में इन कारों की एक बड़ी रेंज मौजूद है जिसको तमाम प्रमुख कंपनियां बनाती हैं।

अगर आप भी अपने बड़े परिवार के लिए एक 7 सीटर का लेने का विचार बना रहे हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको बता रहे हैं उन टॉप 3 कारों के बारे में जो कम बजट में आकर देती हैं ज्यादा फीचर्स और माइलेज का भरोसा।

1. Maruti Eeco: मारुति की ये कार कंपनी ही नहीं बल्कि भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर कार है। इस कार में कंपनी ने दिया है 1196 सीसी का इंजन जो 72 पीएस की पावर और 98 एनएम की टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 16.11 किलोमीटर की माइलेज देती है। लेकिन सीएनजी पर ये माइलेज 20.88 किलोमीटर की हो जाती है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.37 लाख रुपये है।

2. Datsun Go Plus: डेटसन की ये कार कंपनी की सबसे सस्ती कार है। कंपनी ने इस कार में 1198 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया है जो 76.43 बीएचपी की पावर और 104 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

डैटसन का इस कार की माइलेज को लेकर दावा है कि ये कार एक लीटर पेट्रोल पर 18.57 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.25 लाख रुपेय से शुरू होती है।

3. Renault Triber: रेनॉल्ट की ट्राइबर कार कंपनी की सबसे सस्ती कार है। इस कार में कंपनी ने सिर्फ पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया है। जिसमें 999 सीसी का इंजन है। यह इंजन 71 बीएचपी की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कार में 40 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है जो एक लंबी यात्रा के लिए अच्छा विकल्प साबित होता है। इस कार की माइलेज को लेकर रेनॉल्ट का दावा है कि ये एक लीटर पेट्रोल पर 18.2 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 7.95 लाख रुपये हो जाती है।