Car Models Discontinued in 2019: देश में अब कई मशहूर कारों की रफ्तार पर हमेशा के लिए थमने वाली है। नए सेफ्टी फीचर्स और क्रैश नियमों के चलते कई कारों का उत्पादन अब रोक दिया जाएगा। देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी सहित कई कंपनियां जिनके कुछ कार मॉडल्स की उत्पादन और बिक्री बंद हो सकती है।

इनमें कुछ गाड़ियां ऐसी हैं जिनकी बिक्री काफी कम है और कंपनियां फिलहाल उन्हें अपडेट करने के मूड में नहीं है। तो आइये जानते हैं कौन से हैं वो वाहन जिनका उत्पादन अब हमेशा के लिए होगा बंद।

Mahindra NuvoSport: महिंद्रा नूवोस्पोर्ट भारतीय बाजार में कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। इसका सबसे मुख्य कारण इसका डिजाइन था, जिसे यहां पर पसंद नहीं किया गया। इस एसयूवी में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन का प्रयोग किया है और ये मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ बाजार में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इस एयसूवी की शुरूआती कीमत 7.77 लाख रुपये से लेकर 10.25 लाख रुपये तक है। खराब प्रदर्शन के चलते कंपनी इस एसयूवी की बिक्री बंद कर सकती है।

Maruti Suzuki Omni: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की लोकप्रिय वैन मारुति वैन भी इस सूचि में शामिल है। कंपनी ने इस कार को सबसे पहली बार सन 1985 में लांच किया था। लेकिन क्रैश मानकों पर ये कार खरा नहीं उतर रही है जिसके चलते कंपनी इसका उत्पादन बंद कर सकती है। इसके अलावा ये भी खबर है कि कंपनी इसके इंजन को भी BS-VI मानकों के अनुसार अपडेट नहीं करेगी। कंपनी ने इस कार में 796 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इस समय इस कार की कीमत 2.82 लाख रुपये है।

Tata Sumo Gold: एक समय था जब टाटा सूमो का जलवा हुआ करता था। एसयूवी सेग्मेंट में इस गाड़ी ने कई कीर्तिमान स्थापित किए है। लेकिन अब मार्केट में इस एसयूवी की मांग लगभग न के बराबर हो गई है। भारतीय बाजार में इस एसयूवी की 7.52 लाख रुपये से लेकर 8.96 लाख रुपये तक है। लगातार गिरते डिमांड के चलते कंपनी इस एसयूवी की बिक्री बंद कर सकती है।

Maruti Suzuki Gypsy: सूत्रों की माने तो मारुति सुजुकी की बेहतरीन एसयूवी जिप्सी के मौजूदा मॉडल की बिक्री बंद की जा सकती है। हालांकि ये भी खबर है कि कंपनी इसके नए वर्जन को भी बाजार में उतारेगी। कंपनी ने इस एसयूवी में 1.3 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है और इसकी शुरूआती कीमत 6.22 लाख रुपये है।

Fiat Punto: इटली की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फिएट की मशहूर हैचबैक कार फिएट पूंटो की डिमांड काफी कम हो गई है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार को लंबे समय से अपडेट भी नहीं किया है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 4.82 लाख रुपये से लेकार 7.47 लाख रुपये तक है। फिलहाल अभी ऐसी कोई खबर नहीं है कि कंपनी इस कार को अपडेट करेगी या नहीं।

Fiat Linea: फिएट की एकमात्र सिडान कार लीनिया की बिक्री भी काफी कम है। इस सेग्मेंट में लोग मारुति डिजायर, फोर्ड एस्पायर, हुंडई वरना और होंडा अमेज को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 7.15 लाख रुपये से लेकर 9.91 लाख रुपये तक है। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी इस बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन जिस तरह से इस कार का प्रदर्शन रहा है उसे देखते हुए माना जा रहा है कि इस कार की बिक्री कंपनी बंद कर सकती है।

Mahindra Xylo: महिंद्रा की एमपीवी जायलो को भी लंबे समय से अपडेट नहीं किया गया है। इसके अलावा ये एमपीवी जुलाई से लागू होने वाले क्रैश मानकों पर भी खरा नहीं उतरती है। इसकी कम डिमांड के कारण कंपनी इसे अपडेट भी नहीं करना चाहती है। इसलिए अब इसकी बिक्री भी बंद होने की संभावनाएं हैं। भारतीय बाजार में महिंद्रा जायलो की कीमत 9.38 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये तक है।

Mahindra Verito: महिंद्रा वेरिटो को कंपनी ने काफी उम्मीद के साथ भारतीय बाजार में पेश किया था। कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है और इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। शुरूआत से ही इस कार का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसी खबरे हैं कि कंपनी इस कार की बिक्री बंद कर सकती है। बाजार में इस कार की कीमत 7.48 लाख रुपये से लेकर 9.21 लाख रुपये तक है।

Honda Brio: जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा की लोकप्रिय हैचबैक कार होंडा ब्रियो की बिक्री को भी बंद कर दिया गया है। ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे कम कीमत की कार थी। अब इसके बाद होंडा की अमेज कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में बेची जाने वाली सबसे कम कीमत की कार हो गई है। होंडा ब्रियो में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। इस कार की कीमत 4.73 लाख रुपये से लेकर 6.81 लाख रुपये तक है।

Tata Nano GenX: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स और रतन टाटा की ड्रीम प्रोजेक्ट कही जाने वाली टाटा नैनो की बिक्री को आधिकारिक रूप से बंद कर दिया गया है। टाटा नैनो में कंपनी ने 624 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 2.36 लाख रुपये से लेकर 3.34 लाख रुपये तक है।