Auto Tips: कार को खरीदते समय भारतीय ग्राहक कीमत और माइलेज की तुलना अन्य गाड़ियों से करते हैं। हर कोई चाहता है, कि उसे कम कीमत में एक बेहतर माइलेज वाली गाड़ी मिल जाए। अब यह इच्छा कुछ ही लोगों की पूरी हो पाती है, क्योंकि कंपनी दावा कुछ ओर करती हैं, और अंत में माइलेज कुछ ओर ही निकलकर आता है। फिलहाल हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप गर्मी के मौसम में भी अपनी कार से काफी अच्छा माइलेज निकाल सकते हैं। आइये विस्तार से बताते हैं:
टायर्स एयर प्रेशर का रखें ख्याल : माइलेज को लेकर सबसे जरूरी बात है कि आप अपनी कार के सभी टायर्स में हवा हफ्ते में दो बार जरूर चेक किया करें। ऐसा करने से आपको अंदाजा रहेगा कि टायर में हवा कम सा ज्यादा तो नहीं हो रही। बता दें, कम हवा होने से टायर्स और इंजन दोनों पर दबाव पड़ता है जिसकी वजह से ईंधन भी ज्यादा लगता है।
AC का करें ऐसे इस्तेमाल: कार में एसी को चलाते समय ध्यान रखें कि अपनी गाड़ी की विंडो को नीचे न करें। ऐसा करने से आपकी गाड़ी की हवा बाहर जाएगी और बाहर की हवा अंदर आएगी। जिसके कारण केबिन को ठंडा करने के लिए एसी पर ज्यादा लोड पड़ेगा और फ्यूल की खपत भी ज्यादा होगी।
गियर बदलते समय रखें ध्यान: से बचे कार को अगर आप खाली रोड़ पर चला रहे हैं, तो ध्यान रखें कि गियर को समय समय पर बदलते रहे। क्योंकि समान गियर में स्पीड बढ़ाने पर भी इंजन पर लोड पड़ता है। जिसके कारण ईंधन ज्यादा खर्च होता है। इसके अलावा ट्रैफिक में भी गियर का ध्यान रखें और वहां जरूरत पड़ने पर ही गियर बदलें।
एक्सेसरीज को लागने से बचें : अक्सर देखा जाता है, कि लोग कार में फालतू एक्सेसरीज का प्रयोग करते हैं, इसकी वजह से इंजन पर ज्यादा लोड पड़ता है और माइलेज भी कम हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि जिन चीजों की जरूरत हो बस उन्हीं का इस्तेमाल करें।