Long Range Electric Bikes and Scooters की डिमांड देश में काफी तेजी से बढ़ रही है जिसे देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने मार्केट में लंबी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। लेकिन लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक खरीदने के बाद भी लोगों को अक्सर लंबी रेंज नहीं मिल पाती है जिसके चलते लोगों को अक्सर परेशान होना पड़ता है।
कम रेंज की समस्या को ध्यान में रखते हुए आज हम उन टिप्स और ट्रिक्स को आपके साथ शेयर करने वाले हैं जिन्हें फोलो करने के बाद आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक से लंबी रेंज हासिल कर सकते हैं।
इको मोड- इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की जो रेंज कंपनी द्वारा बताई जाती है वो आदर्श स्थितियों में ईको मोड पर हासिल की जाती है। लेकिन अक्सर लोग इन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को इको मोड में न चलाकर नॉर्मल या स्पोर्ट्स मोड में ही चलाते हैं जिससे रेंज काफी कम मिलती है। इसलिए अगर आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर से लंबी रेंज चाहते हैं तो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को हमेशा ईको मोड में ही चलाएं।
ओवरलोडिंग- हर इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की लोडिंग कैपिसिटी कंपनी द्वारा तय गई होती है लेकिन अक्सर देखने में आता है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर पर लोग तय सवारी या वजन से ज्यादा लेकर चलते हैं। ओवरलोडिंग का सीधा असर इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर और बैटरी पर पड़ता है जिससे रेंज कम हो जाती है।
इसलिए इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक चलाते समय ओवरलोडिंग बिल्कुल न करें ऐसा करने से आपके स्कूटर की रेंज तो कम होगी ही स्कूटर के पार्ट्स डैमेज होने का खतरा भी बना रहेगा।
चार्जिंग- चार्जिंग एक बड़ा कारक है इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक की रेंज कम या ज्यादा होने का। लोग अपने ऑफिस या कहीं से भी आने पर अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को चार्जिंग पर लगा देते हैं जो बिल्कुल सही नहीं है।
वक्त बेवक्त चार्जिंग करने से बैटरी की क्षमता पर प्रभाव पड़ता है जिससे स्कूटर की रेंज कम हो जाती है। इसलिए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक को चार्जिंग पर तभी लगाएं जब बैटरी 10 प्रतिशत रह जाए। ऐसा करने से बैटरी नॉर्मल तरीके से चार्ज होगी और रेंज पर भी प्रभाव नहीं पडे़गा।
सर्विस- पेट्रोल वाले स्कूटर और बाइक की तरह इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक के लिए भी सर्विस एक जरूरी हिस्सा है लेकिन लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की सर्विस करवाना जरूरी नहीं समझते जिससे व्हीकल की रेंज पर सीधा असर पड़ता है।
इसलिए समय समय पर अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की सर्विस करवाते रहें जिसमें ब्रेकिंग सिस्टम, सस्पेंशन और बैटरी की सर्विस शामिल है। इन सबके ठीक रहने पर आपका स्कूटर और बाइक ठीक से चलेगी और रेंज अपने आप बढ़ जाएगी।