भारत में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिस कारण से ईवी वाहनों की डिमांड ज्‍यादा है। अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। यह ईवी वाहन आपको सिंगल चार्ज में 200KM की रेंज देती है और यह आपको बजट में भी मिल जाएगी। साथ ही इसमें टॉप स्‍पीड के साथ कई नए फीचर्स दिए जाते हैं। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रि स्‍कूटर की खासियत।

मेड इन इडियां कंपनी बूम मोटर्स ने कुछ दिनों पहले ही नया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लॉन्‍च किया था। जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह ‘भारत का सबसे टिकाऊ’ स्कूटर है। इसे एक बार फुली चार्ज करने पर यह 200 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इसके टॉप स्‍पीड के बारे में जानकारी दी गई है कि यह 75kmph की रफ्तार दे सकती है। नए दोपहिया की कीमत 89,999 रुपये रखी गई है और यह बाजार में बैटरी से चलने वाले अन्य स्कूटरों के जैसी ही है। बूम के नए दोपहिया वाहन को 2.3 kWh बैटरी व वैकल्पिक रूप से दोगुना करके 4.6 kWh पावर के साथ जोड़ा जा सकता है। इसे पोर्टेबल चार्जर के साथ पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें: अब truecaller से कोई भी खोज नहीं पाएगा आपका नंबर, बस आपको करना होगा यह काम

ईवी निर्माता का दावा है कि इसके पोर्टेबल चार्जर को किसी भी घरेलू सॉकेट में प्लग किया जा सकता है। यह 200 किलोग्राम अधिकतम लोड उठा सकती है। कॉर्बेट ईवी को वाहन खरीद पर 5 साल की ईएमआई के साथ आने वाला पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होने का दावा किया गया है, जिसे कंपनी के अनुसार ईएमआई दरों को कम से कम 1,699 रुपये प्रति माह कम करने की पेशकश की गई है। ईवी निर्माता चेसिस पर 7 साल और बैटरी पर 5 साल की वारंटी भी दे रहा है।

बूम मोटर्स के इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को कोयंबटूर के एक कारखाना में बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी इलेक्ट्रिक स्‍कूटर अलग-अगल वेरियंट के साथ लॉन्‍च की जा सकती है। कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि आने वाले समय में इससे नौकरी के अवसर भी पैदा होंगे।