भारत के ऑटो सेक्टर में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है जिसमें अब लोगों की पसंद मीडियम रेंज की कारों से बदलकर बड़ी और दमदार एसयूवी कारों में बदलती जा रही है जिसको देखते हुए तमाम प्रमुख कार निर्माता कंपनियों ने अपनी नई एसयूवी लॉन्च करने पर जोर देना शुरु कर दिया है।
अगर आप भी एक एसयूवी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं भारत में लॉन्च होने वाली उन टॉप 3 एसयूवी के बारे में जो लग्जरी फीचर्स के साथ आपके बजट में फिट बैठ सकती हैं। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं कौन सी हैं साल 2021 में लॉन्च होने वाली एसयूवी कार।
1. Skoda Kushaq: स्कॉडा की ये कार कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी है जिसको इस दिवाली के आसपास लॉन्च किया जाएगा। इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने पेट्रोल के दो इंजन ऑप्शन दिए हैं जिसमे पहला इंजन 1.0 लीटर का है जो 1015 पीएस की पावर और 175 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस एसूयवी का दूसरा इंजन वेरिएंट 1.5 लीटर का है जो 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। कंपनी ने कार के पहले वर्जन में 6 स्पीड वाला मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है तो दूसरे वर्जन में 7 स्पीड वाला डायरेक्ट शिफ्ट गियरबॉक्स का ट्रांसमिशन दिया है। कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन जानकारों के मुताबिक इस एसयूवी की कीमत 10 से 15 लाख के बीच हो सकती है।
2. Honda ZR-V: होंडा अपनी प्रीमियम कारों के लिए जानी जाती है। कंपनी की वीआरवी और सीआरवी को मिलती सफलता को देखते हुए कंपनी इसी सीरिज की अगली कार होंडा जेडआरवी लॉन्च कर रही है।
होंडा ने इस एसयूवी में तीन सिलेंडर वाला 1.0 लीटर वाला पेट्रोल इंजन दिया है जो टर्बोचार्ज्ड तकनीक पर आधारित है। ये इंजन 121 बीएचपी की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। कंपनी ने कार में 6 स्पीड वाला मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है। (ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
होंडा की इस जेआरवी एसयूवी कार की कीमत की बात करें तो इसको लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन जानकारों के मुताबिक होंडा की इस कार को 18 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
3. Volkswagen Taigun: फॉक्सवैगन अपनी यूनिक कारों के लिए जानी जाती है जो अपेनी नई टाइगुन एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस एसयूवी को दो इंजन वेरिएंट में लॉन्च करने का फैसला किया है जिसमें पहला वेरिएंट 3 सिलेंडर वाला 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो टर्बोचार्ज्ड तकनीक पर आधारित है। ये इंजन 115 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इसके अलावा दूसरा इंजन 1.5 लीटर का है जो 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। कंपनी ने इन दोनों वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन देने के अलावा 6 स्पीड वाले टॉर्क कन्वर्टर और 1.5 लीटर इंजन वाले वेरिएंट में 7 स्पीड वाले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प दिया है। इस कार की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी अनुमानित कीमत 28 से 30 लाख रुपये तक हो सकती है।