Tesla Electric Cybertruck Bookings: दुनिया भर में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मशहूर अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tesla inc ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक Cybertruck को पेश किया था। पेश होने के साथ ही ये ट्रक दुनिया भर में सुर्खियां बना चुकी है। कंपनी के सह संस्थापक एलन मस्क (Elon Musk) ने आज सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर जानकारी दी है कि कंपनी को इस ट्रक के लिए 2 लाख यूनिट्स के ऑर्डर मिले हैं।
महज दो दिन के भीतर ही पहली बार किसी इलेक्ट्रिक ट्रक को इतना बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने इस नए इलेक्ट्रिक Cybertruck को तीन वैरिएंट में पेश किया है। एलॉन मस्क ने ट्वीटर के माध्यम ये भी जानकारी दी है कि सबसे ज्यादा 42 प्रतिशत ऑर्डर डुअल मोटर वैरिएंट, वहीं 41 प्रतिशत ऑर्डर ट्राई मोटर वैरिएंट और सबसे कम 17 प्रतिशत लोगों ने सिंगल मोटर वैरिंएट के लिए ऑर्डर किया है।
क्या है वजह: आप सोच रहे होंगे कि भला इस ट्रक में ऐसा क्या है जो लोग इसे इतना पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि, कंपनी ने इस Cybertruck को अलग अलग मोटर वैरिएंट के साथ पेश किया है। इसके एंट्री लेवल मॉडल में कंपनी ने सिंगल मोटर का प्रयोग किया है जो कि 400 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज और 3,400 किलोग्राम की भार क्षमता प्रदान करता है। ये इसकी कीमत 39,900 डॉलर है।
वहीं दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने डुअल इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया है। ये वैरिएंट सिंगल चार्ज में 482 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज और 4,500 किलोग्राम का की भार क्षमता प्रदान करता है। इसकी कीमत 49,900 डॉलर है। इसके अलावा Tesla Cybertruck के टॉप वैरिएंट में कंपनी ने 3 इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया है जो कि 800 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। इस वैरिएंट की भार ढ़ोने की क्षमता भी 6,350 किलोग्राम की है। इसकी कीमत 69,000 डॉलर तय की गई है।
200k
— Elon Musk (@elonmusk) November 25, 2019
लांच के समय टूटा था विंडो ग्लॉस: जैसा कि हमने आपको पूर्व में बताया कि इस ट्रक ने लांच होते ही सुर्खियां बनाना शुरु कर दिया था। इस ट्रक को पेश किए जाने के दौरान एक ऐसी घटना घटी थी कि तत्काल ही कंपनी के शेयर गिरने लगे थें। दरअसल हुआ ये था कि, इसको पेश करने के दौरान कंपनी के सह संस्थापक एलन मस्क ने ट्रक के डिजाइनर को इसकी मजबूती दिखाने के लिए विंडो ग्लॉस पर मेटल बॉल (धातु की बनी गेंद) फेंकने को कहा।
जब बॉल ग्लॉस पर फेका गया तो विंडो टूट गया। इस घटना के बाद कंपनी के शेयर में भी गिरावट देखने को मिली। लेकिन जिस तरह से ये ट्रक लोकप्रिय हो रहा है उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि ये दुनिया की सबसे ज्यादा मशहूर ट्रक में से एक है। भारतीय मुद्रा के अनुसार इस ट्रक की शुरुआती कीमत तकरीबन 28.62 लाख रुपये है।